केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के नेतृत्व वाली भूपेश बघेल सरकार पर नक्सलवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए बृहस्पतिवार को बस्तर की जनता से वादा किया कि भाजपा की सरकार बनने पर राज्य को नक्सल समस्या से मुक्त कर दिया जाएगा. शाह ने राज्य सरकार पर वादा खिलाफी करने और बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार करने का भी आरोप लगाया. गृह मंत्री ने आज शहर के लालबाग परेड मैदान में नामांकन रैली को संबोधित करते हुए कहा कि वह भाजपा के प्रत्याशियों को जिताने के लिए राज्य में हैं.
छत्तीसगढ़ में तीन दीवाली मनानी हैं
उन्होंने रैली को संबोधित करते हुए कहा, ”देश में हर बार एक दीवाली मनाई जाती है, लेकिन छत्तीसगढ़ में तीन दीवाली मनाना है. पहली दीवाली त्योहार की दीवाली, दूसरी दीवाली 3 दिसंबर को कमल की सरकार बनने पर और तीसरी दीवाली, जब अयोध्या स्थित राम जन्म भूमि में जनवरी में प्रभु श्रीराम के मंदिर का शुभारंभ होगा. तब भी श्रीराम के ननिहाल में दीवाली बनेगी.”
#WATCH | Union Home Minister Amit Shah addresses election rally in Chhattisgarh's Jagdalpur
"This time Chhattisgarh will celebrate Diwali thrice – once on the day of Diwali, second on 3rd December when BJP forms govt, and then in January (2024) on construction of Ram temple in… pic.twitter.com/xIScW68Ny9
— ANI (@ANI) October 19, 2023
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, ”बस्तर क्षेत्र एक जमाने में धुर नक्सली क्षेत्र माना जाता था. आज भी छत्तीसगढ़ में कुछ समस्याएं हैं. मैं आपको कहने आया हूं कि एक बार फिर से कमल फूल (भाजपा) की सरकार बना दो, पूरे छत्तीसगढ़ को नक्सल समस्या से मुक्त कर देंगे.” शाह ने कहा कि मोदी सरकार के नौ वर्षों में (नक्सली) हिंसा की घटनाओं में 52 प्रतिशत, मौतों (माओवादी हिंसा में) में 70 प्रतिशत, नागरिकों की मौत में 68 प्रतिशत और नक्सल प्रभावित जिलों में 62 प्रतिशत की गिरावट आई है.”
#WATCH | Union Minister Amit Shah in Chhattisgarh's Kondagaon says, "During the Congress rule naxalism increased while the BJP reduced Naxal menace by 70 per cent…Congress never did anything for the development of the tribals and only made promises which were never… pic.twitter.com/3y8lcHmIZm
— ANI (@ANI) October 19, 2023
भाजपा नेता ने कहा कि यदि यदि नक्सली हिंसा होती है और पुलिस के जवान की मृत्यु होती है तब आदिवासी की मृत्यु होती है और यदि नक्सली मरता है तब आदिवासी की मृत्यु होती है. उन्होंने कहा कि आम नागरिक की मृत्यु होती है तब भी आदिवासी की मृत्यु होती है. उन्होंने कहा कि भाजपा के 15 वर्ष के शासन के दौरान रमन सिंह सरकार ने राज्य का विकास किया और पिछले नौ वर्ष के शासनकाल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार देश को विकास के रास्ते पर आगे ले जा रही है.
भूपेश बघेल पर अमित शाह ने लगाए भ्रष्टाचार के आरोप
शाह ने मुख्यमंत्री बघेल पर निशाना साधा और पूछा कि भूपेश बाबू आपने क्या किया? उन्होंने कहा, ”भूपेश बघेल की सरकार ने राज्य में शराब की दुकान खोली और दो हजार करोड़ रुपये का घोटाला किया. कोयले के परिवहन में 540 करोड़ रुपये का घोटाला किया. गरीबों के अनाज में पांच हजार करोड़ रुपये का घोटाला किया और गौठान योजना में 1300 करोड़ रुपये का घोटाला किया.” उन्होंने कहा, ”बहुत घोटाले सुने हैं, लेकिन गाय के गोबर में 1300 करोड़ का घोटाला करें, ऐसा आदमी मैंने नहीं सुना.”
#WATCH | Jagdalpur, Chhattisgarh: While addressing an election rally, Union Home Minister Amit Shah says, "Maniram Kashyap has never lost an election in last 30 years… He is a brilliant kabaddi player, he will also defeat Bhupesh Baghel in the 'kabaddi' of the election… PM… pic.twitter.com/LF8KarQvfr
— ANI (@ANI) October 19, 2023
शाह ने राज्य सरकार पर महादेव एप जुआ में पांच हजार करोड़ रुपए का घोटाला करने का आरोप लगाया. उन्होंने यह भी कहा कि राज्य शासन की गलत नीति के कारण युवाओं को निर्वस्त्र होकर रैली निकालनी पड़ी.
केंद्रीय गृह मंत्री ने जनता से कहा, ”आज मैं आपसे कहने आया हूं कि आप एक बार फिर से राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाओ. जो आदिवासी का पैसा हजारों करोड़ रुपये के घोटाले में खा गए हैं उनको सीधा करने का काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार करेगी.’ शाह ने केंद्र की मोदी सरकार द्वारा आदिवासियों के हित में किए गए कार्यों का जिक्र किया तथा बघेल सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार ने वादा पूरा नहीं किया और गरीब आदिवासियों का पैसा कांग्रेस के नेताओं को पहुंचाने का काम किया है.