अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनकर तैयार हो रहा है, जिसका पहला तल बन चुका है। यहीं भगवान राम की प्रतिमा को स्थापित किया जाएगा। 22 जनवरी को आयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को निमंत्रण दिया गया है। इसपर विपक्षी दलों ने बयान देना शुरू कर दिया है। इस बीच शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने कहा कि पीएम मोदी को आमंत्रित करने की कोई आवश्यकता नहीं है। वह खुद जाएंगे। वह देश के प्रधानमंत्री हैं। वह जरूर जाएंगे। उन्होंने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा, ‘इतना बड़ा आयोजन कोई क्यों छोड़ेगा। राम मंदिर तो बनना ही था। इसके लिए हजारों कारसेवकों ने अपनी जान दे दी।’
पीएम मोदी पर संजय राउत ने साधा निशाना
संजय राउत ने आगे कहा कि इसमें तमाम हिंदुत्ववादी संगठन और पार्टियां शामिल थीं। शिवसेना, बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद वहां थे। लालकृष्ण आडवाणी ने रथयात्रा निकाली थी। इन सबका नतीजा है कि राम मंदिर बन रहा है। इसी वजह से पीएण मोदी वहां जाकर पूजा-अर्चना करेंगे लेकिन मुझे लगता है कि ये चुनाव की तैयारी है। संजय राउत के बयान पर राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास ने कहा कि लोग अपनी मानसिकता के आधार पर ही बात करते हैं। संजय राउत को हर जगह केवल चुनाव दिखथा है। प्राण-प्रतिष्ठा आस्था, विश्वास और भक्ति का विषय है, इशके लिए पीएम मोदी को आमंत्रित किया गया है।
#WATCH | Chief priest of Ram Janmabhoomi, Acharya Satyendra Das says, "People talk as per their mindset. Sanjay Raut can see only elections. The pran pratishtha is a matter of faith, of belief, of devotion and the PM has been invited for it…Earlier too, he had performed the… https://t.co/gu1sM0K1Fe pic.twitter.com/la7udQFMWb
— ANI (@ANI) October 26, 2023
राम मंदिर को मुख्य पुजारी ने कही ये बात
उन्होंने कहा, ‘इससे पहले भी पीएम मोदी ने भूमिपूजन किया था। अब जब मंदिर लगभग बनकर चुका है और इसकी प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को होगी, तो पीएम मोदी को आमंत्रित किया गया है। इस आमंत्रण को पीएम ने स्वीकार किया है। यह बलिदानों के बारे में नहीं है, यह भक्ति और विश्वास के बारे में है।’ आचार्य सत्येन्द्र दास ने कहा कि जहां तक राजनीति और चुनाव का सवाल है, वो आएंगे और जाएंगे लेकिन सबी राजनीतिक दलों को यह समझना चाहिए कि भगवान राम का उन्हें आशीर्वाद प्राप्त है। इसलिए वो सत्ता में हैं और ऐसा करना वो जारी रखेंगे। जो लोग भगवान राम का विरोध करते हैं वे सड़कों पर घूम रहे हैं और ऐसा करना जारी रखेंगे।