मणिपुर के मुख्यमंत्री बीरेन सिंह ने दावा किया कि राज्य में कई दिनों से शांति बहाल है। उन्होंने बुधवार को कहा कि उनकी सरकार ने प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में राज्य में शांति स्थापित करने का संकल्प लिया है।
समाचार एजेंसी से बात करते हुए सीएम एन बीरेन सिंह ने कहा कि हमने एक संकल्प लिया है। मणिपुर की मौजूदा स्थिति को देखते हुए प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के नेतृत्व में जो कुछ भी किया जा रहा है, उसकी समीक्षा करने और जल्द ही शांति लाने का संकल्प हमने लिया है। यहां कई दिनों से शांति है।
‘पीएम के आने या न आने का सवाल नहीं’
प्रधानमंत्री के मणिपुर आने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पीएम के आने या न आने का कोई प्रश्न ही नहीं है। उन्होंने कहा, ‘अभी मणिपुर में क्या किया जा रहा है- सुरक्षा उपाय, राहत कार्य, विकास, दोनों समुदायों (कुकी और मैतेई) के बीच शांति वार्ता। ये सब हैं प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हो रहा है।’
#WATCH | Manipur CM N Biren Singh says, "We adopted a resolution. In the wake of the current situation in Manipur, whatever is being done under the leadership of the Home Minister, of the Prime Minister, we have taken the resolution to review it and bring peace soon… There has… pic.twitter.com/rUYiE6lDbJ
— ANI (@ANI) July 10, 2024