मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 8 और 9 दिसंबर को देहरादून में होने वाले उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के अधिकारियों को आमंत्रित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में निवेश को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने उद्योगों के अनुकूल नीतियां बनाई हैं। उत्तराखंड में विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने की संभावनाएं हैं। राज्य में उद्योगों को बढ़ावा देने के साथ ही रोजगार के क्षेत्र में युवाओं को अधिक से अधिक अवसर मिले, इस दिशा में कार्य किए जा रहे हैं।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज, मुंबई में.. @NSEIndia pic.twitter.com/8zblmGEN2J
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) November 6, 2023
मुंबई स्टॉक एक्सचेंज के एमडी एवं सीईओ आशीष कुमार चौहान ने कहा कि उत्तराखंड में उद्यमिता के अवसर बढ़ाने के लिए एनएसई राज्य के युवाओं को प्रशिक्षण देने के लिए तैयार है। राज्य के दूर दराज के क्षेत्रों में भी राज्य सरकार के सहयोग से निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस अवसर पर सचिव विनय शंकर पांडेय, महानिदेशक उद्योग रोहित मीणा एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
LIVE: Addressing in Mumbai Roadshow "The Uttarakhand Global Investors Summit 2023"#InvestInUttarakhand https://t.co/K1UhTYQnEX
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) November 6, 2023
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सम्मान में नवी मुंबई में प्रवासी उत्तराखंडियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। गढ़वाली, कुमाऊंनी और जौनसारी बोली में अनेक प्रस्तुतियां दी गईं। मुख्यमंत्री धामी द्वारा लागू किए गए नकल विरोधी कानून की प्रवासियों द्वारा सराहना की गई।
मुख्यमंत्री ने कहा – मुझे देवभूमि उत्तराखंड के मुख्य सेवक के रूप में आप सभी के बीच आने का सुअवसर प्राप्त हो रहा है। उत्तराखंड की संस्कृति में जो मधुरता है, विनम्रता है और एक अपनापन है, वो अपने आप में विशिष्ट है। हमारे खान-पान में, हमारे रहन-सहन में, हमारी बोल-चाल में, एक भावनात्मक लगाव है।
मुंबई दौरे के दूसरे दिन नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पहुंच कर NSE के अधिकारियों से निवेश संबंधित विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा करते हुए उन्हें आगामी दिसंबर माह में देहरादून में आयोजित होने वाले उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए आमंत्रित किया।
एक विशेष कार्यक्रम के अंतर्गत… pic.twitter.com/x44XiUQtPy
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) November 6, 2023
उन्होंने मुंबई में रह रहे उत्तराखंड के लोगों से आग्रह किया कि साल में एक बार परिवार सहित अपनी मातृभूमि जरूर आने का प्रयास करें। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में आज का नया भारत सम्पूर्ण विश्व को एक नई दिशा देने का काम कर रहा है। प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन और केन्द्र सरकार के सहयोग से उत्तराखंड में ऐसे बहुत से काम हुए हैं, जो पहले नामुमकिन से लगते थे। पिछले पांच वर्षों में केन्द्र सरकार से प्रदेश में 1 लाख 50 हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाएं स्वीकृत हुई हैं। श्री केदारपुरी का पुनर्निर्माण व बद्रीनाथ के सौन्दर्यीकरण के कार्य प्रधानमंत्री जी के विजन, नेतृत्व एवं संकल्प का सर्वश्रेष्ठ उदाहरण है।आज जौलीग्रांट एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाया जा रहा है तथा ऊधमसिंह नगर में ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट को भी विकसित किया जा रहा है। इस अवसर पर महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री गणेश नायक भी मौजूद रहे।