अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और आनंदी बेन पटेल ने एक साथ योग किया। इस मौके पर योगी आदित्यनाथ ने सभी को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की हार्दिक बधाई दी। उन्होंने लोगों को इसके फायदे बताते हुए अन्य लोगों को भी इसके बारे में बताने की सलाह दी। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंटरनेश्नल कन्वेंशन सेंटर में योग दिवस का नेतृत्व करेंगे। पीएम मोदी के साथ आज 7 हजार लोग योग करेंगे। तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद मोदी का पहला कश्मीर दौरा है और उन्होंने ये खास दिन चुना है। पिछले साल मई में इसी जगह पर जी-20 सम्मेलन हुआ था और आज यहां पर योग का परचम लहराएगा।
10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मा. राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल जी के साथ राजभवन प्रांगण, लखनऊ में आयोजित सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में…@anandibenpatel https://t.co/Vh35jphWBl
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 21, 2024
योगी आदित्यनाथ ने लिखा “सभी प्रदेश वासियों एवं योग साधकों को ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ की हार्दिक बधाई!योग भारत की ऋषि परंपरा का अमूल्य उपहार है, जो मानसिक और आध्यात्मिक उन्नयन के साथ शरीर को भी स्वस्थ रखता है। आइए, ‘स्वस्थ भारत, सशक्त भारत’ के निर्माण के लिए नियमित रूप से योग करने व अन्य लोगों को भी योग के प्रति जागरूक करने का संकल्प लें।”
सभी प्रदेश वासियों एवं योग साधकों को 'अंतरराष्ट्रीय योग दिवस' की हार्दिक बधाई!
योग भारत की ऋषि परंपरा का अमूल्य उपहार है, जो मानसिक और आध्यात्मिक उन्नयन के साथ शरीर को भी स्वस्थ रखता है।
आइए, 'स्वस्थ भारत, सशक्त भारत' के निर्माण के लिए नियमित रूप से योग करने व अन्य लोगों को भी… pic.twitter.com/sFLTJq7k2w
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 20, 2024
भारत की ऋषि परंपरा ने धर्म के दो हेतु बताए हैं… pic.twitter.com/qt99Yy2ukI
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 21, 2024
देश विदेश में हो रहा योग
योग को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वीकृति मिलने के बाद एक दशक पूरा हो चुका है। इस मौके पर देश से ज्यादा देश के बाहर लोगों ने योग किया। इस दौरान सभी लोगों ने इससे होने वाले फायदों को लेकर भी सभी को जागरुक किया।
योग एक संपूर्ण विधा है, जो हमें शारीरिक और मानसिक रूप से एकजुट करता है।
10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज मा. राज्यपाल श्रीमती @anandibenpatel जी के साथ राजभवन प्रांगण, लखनऊ में आयोजित सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ।
प्रदेश वासियों से अपील है कि योग को… pic.twitter.com/CEOFQhtQFJ
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 21, 2024
पुराने किले पर संस्कृति मंत्रालय मनाएगा योग दिवस
संस्कृति मंत्रालय शुक्रवार को दिल्ली के ऐतिहासिक पुराना किला स्थल पर अंतराराष्ट्रीय योग दिवस मनाएगा। समग्र स्वास्थ्य और कल्याण में सुधार लाने में योग की व्यापक क्षमता के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए प्रतिवर्ष 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (आईडीवाई) मनाया जाता है। इस संबंध में एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कुतुब मीनार स्थित ‘सन डायल लॉन’ में आयोजित समारोह का नेतृत्व करेंगे। शेखावत ने हाल ही में दोनों मंत्रालयों का कार्यभार संभाला है। संस्कृति मंत्रालय भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के साथ मिलकर ऐतिहासिक पुराना किला स्थल पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन करेगा। वहीं, एक अन्य अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय के सचिव गोविंद मोहन भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे। इस कार्यक्रम में लगभग 5 लाख लोग शामिल होंगे।