लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश की बस्ती लोकसभा सीट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को प्रचार किया. इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी जनसभा को भी संबोधित किया. सीएम यूपी की 80 सीट पर कमल खिलेगा . 4 जून को यूपी में 80 कमल खिलेगा.आत्मनिर्भर और विकसित भारत के लिये हम लोग काम कर रहे हैं. योगी ने कहा कि जब 400 सीट की बात होती है तो कांग्रेस और सपा को चक्कर आने लगता है क्यों की ये दोनों पार्टी 400 सीट पर चुनाव नहीं लड़ रहे हैं. सीएम ने कहा कि चाहें जितनी जोर लगा लो आयेंगें तो मोदी ही.
योगी ने कहा कि 5 चरण के चुनाव समाप्त हो चुके है 4 जून के परिणाम के बाद अब कोई संदेह नहीं रह गया है. चारों ओर एक ही नारा गूंज रहा है फिर एक बार मोदी सरकार.
#WATCH | Addressing a public meeting in Jaunpur, Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath says, "…When they (Samajwadi Party and congress) are miles away from power, their party workers aren't respecting them, they create chaos, ruckus and stampede-like situations every day. It's not a… pic.twitter.com/yyysQBXuar
— ANI (@ANI) May 22, 2024
पीएम मोदी ने कहा कि बस्ती में उमड़ा ये जनसैलाब साफ बता रहा है, इस चुनाव में भारत के भविष्य की त्रिवेणी किधर बहेगी. पीएम ने कहा कि इस देश में बहुत लोग हैं- जिन्हें अपने बेटे का जन्मदिन याद नहीं है, अपनी शादी की तारीख याद नहीं है, लेकिन इस देश के बच्चे-बच्चे को पता है 22 जनवरी, 2024 मैं 22 जनवरी बोलता हूं और देश बोल पड़ता है- जय श्री राम…
#WATCH | Addressing a public meeting in Jaunpur, Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath says, "Congress and SP say that they will bring inheritance tax. This inheritance tax is nothing but the 'Jaziya' of Aurangzeb… 'Jaziya' was used to be taken from Hindus. Aurangzeb had asked… pic.twitter.com/OGM1LusFzk
— ANI (@ANI) May 22, 2024
मोदी ने कहा कि भारत आज दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है. आज भारत का कद बढ़ा है, सम्मान बढ़ा है. भारत अब वैश्विक मंचों पर बोलता है, तो दुनिया सुनती है. भारत फैसले लेता है, तो दुनिया साथ चलती है.
पीएम ने कहा कि पाकिस्तान तो पस्त पड़ गया है, लेकिन उसके हमदर्द सपा-कांग्रेस वाले अब भारत को डराने में जुटे हैं. ये लोग कहते हैं, पाकिस्तान से डरो, उसके पास एटम बम है. क्यों डरे भारत? आज भारत में कांग्रेस की कमजोर सरकार नहीं है, मोदी की मजबूत सरकार है. भारत आज घर में घुसकर मारता है.