उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में बिना नाम लिए कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की एक सांसद फिलिस्तीन का थैला लेकर घूम रही हैं। जबकि हम यूपी के नौजवानों को इजराइल रोजगार के लिए भेज रहे हैं। उन्होंने कहा कि यूपी के अब तक लगभग 5600 से अधिक युवा इजराइल में निर्माण कार्य के लिए गए हैं। जहां उन्हें रहने-खाने की फ़्री व्यवस्था और डेढ़ लाख महीने की तनख्वाह मिल रही है।
प्रियंका गांधी पर सीएम ने साधा निशाना
सदन को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि कल कांग्रेस की नेत्री संसद में फिलिस्तीन का बैग लेकर घूम रहीं थी और हम यूपी के युवाओं को नौकरी के लिए इजराइल भेज रहे हैं। सीएम ने कहा कि इजराइल के राजदूत से उनकी मुलाकात हुई थी। उन्होंने कहा कि हम यूपी के युवाओं को और इजराइल लेना चाहते हैं। क्योंकि वे लोग अच्छा काम कर रहे हैं। हमें ऐसे युवाओं का अभिनंदन करना चाहिए। क्योंकि वह प्रदेश के विकास में भी योगदान दे रहा है।
कांग्रेस की एक नेत्री कल संसद में 'फिलिस्तीन' का बैग लेकर घूम रही थीं… pic.twitter.com/OfNH3LRAQp
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 17, 2024
प्रियंका गांधी के हैंडबैग पर क्या लिखा था
बता दें कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी सोमवार को फिलिस्तीन के लोगों के प्रति एकजुटता प्रकट करते हुए एक ऐसा हैंडबैग लेकर संसद पहुंचीं जिस पर ‘फिलस्तीन’ लिखा हुआ था। उन्होंने जो हैंडबैग लिया हुआ था उस पर अंग्रेजी में ‘पेलेस्टाइन’ (फिलस्तीन) लिखे होने के साथ फिलस्तीन से जुड़े कई प्रतीक भी बने हुए थे। इस बैग पर बीजेपी लगातार प्रियंका गांधी और कांग्रेस पर निशाना साध रही है।
बेरोजगारी देश और दुनिया के सामने चुनौती
यूपी सीएम ने कहा कि बेरोजगारी देश और दुनिया के सामने चुनौती है, ये देश के सबसे बड़े राज्य के लिए भी चुनौती है. 25 करोड़ की आबादी में 56 से 60 फीसदी ऐसी है, जो कि वर्किंग क्लास है. दुनिया के अंदर यूपी सबसे युवा राज्य भी है. राज्य के इन्हीं युवाओं को ध्यान में रखकर सरकार ने काम किए. पिछले सत्र में हमारी सरकार ने पेपर लीक पर लगाम लगाने के लिए अधिनियम को पारित किया है, जिससे प्रदेश की सरकारी नौकरी में पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ नौकरी मिल सकें. साथ ही उनमें आरक्षण का भी सही से पालन हो.
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में वर्ष 2017 के पहले क्या स्थितियां थीं, कौन नहीं जानता है…
आप लोग भूल गए?
जब 86 एसडीएम के पदों में 56 एक जाति विशेष के लोग भर दिए गए थे… pic.twitter.com/9G8TR7AthE
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 17, 2024
पिछली सरकारों ने शिक्षा के साथ किया खिलवाड़
69000 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र जारी हुए है, वो सभी चार वर्षों से स्कूल में पढ़ा भी रहे हैं. उससे भी पहले 68500 शिक्षकों की भर्ती को पूरा किया गया. क्योंकि उस समय बीएड को एनसीटी ने उस परीक्षा के योग्य नहीं माना था, तब हमारे पास बीटीसी अभ्यर्थी उतने नहीं थे. जिसमें केवल 42000 शिक्षकों की भर्ती हो पाई थी, वो भी स्कूल में पढ़ा रहे हैं. पिछली सरकारों ने शिक्षा की गुणवत्ता के साथ जो खिलवाड़ किया और शिक्षामित्रों को सहायक शिक्षक के रूप में भर्ती किया था.
वर्ष 2012 से वर्ष 2017 के बीच प्रदेश की जो बेरोजगारी दर 19% से अधिक थी, आज यही दर 2.4% पर है,
सरकार के कदम अच्छी दिशा में आगे बढ़े हैं… pic.twitter.com/lnXI44zjzE
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 17, 2024