उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र हमीरपुर महोबा तिंदवारी लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत बांदा जिले के पैलानी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा. उन्होंने कहा देश में सिर्फ एक ही बयार चल रही है. ‘जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे’.
सीएम योगी ने कहा कि आज का बुंदेलखंड में और 10 साल पहले के बुंदेलखंड में जमीन आसमान का अंतर है. याद करिए यहां 10 वर्ष पहले खनन, जंगल, भू-माफिया हावी थे. यहां जंगलों में डकैतों का आतंक था, यही कांग्रेस और सपा माफियाओं की संरक्षक है. ये यहां से जनप्रतिनिधि चुनकर भेजते थे, फिर यही लोग जनता का खून चूसने का काम करते थे.
सीएम योगी ने सपा और कांग्रेस पर निशाना साधा
प्राकृतिक संसाधनों से भरपूर इस बुंदेलखंड में नौजवानों को पलायन का दंश क्यों झेलना पड़ा? किसानों को आत्महत्या क्यों करनी पड़ी? बेटी और बहनें पानी के लिए तरसती थी. आप सब ने 10 वर्षों में बुंदेलखंड को बदलते देखा. अभी तो यह शुरुआत है, बुंदेलखंड देश को लीड करेगा. इसलिए हम बुंदेलखंड से इतना प्यार करते हैं. अब बहन, बेटियों को 5 किलोमीटर पानी लेने नहीं जाना पड़ेगा. बल्कि हर घर नल योजना से पानी मिलेगा वो भी आरओ का. हर जगह को जोड़ने के लिए सड़के बनाई जा रही हैं.
डिफेंस कॉरिडोर झांसी से लेकर चित्रकूट तक ऐसा बनाएंगे. देश की सुरक्षा में तैनात हमारा जवान यहां की बनी तोप से दुश्मन की छाती पर गोले दागेगा. उस पर लिखा होगा, मेड इन झांसी, चित्रकूट और बांदा. मैं आपसे यहां वादा करने आया हूं कि अगले 5 सालों में दुनिया आपसे नौकरी मांगने आएगी. झांसी से चित्रकूट तक नोएडा की तरह ग्रीन सिटी बनाने जा रहे हैं. राम मंदिर बन गया और माफियाओं का रामनाम सत्य कर दिया. कुछ माफिया मिट्टी में मिल गए, कुछ के गले मे तख्ती लटक गई.
अरविंद केजरीवाल ने अन्ना हजारे के सपनों पर पानी फेरा
इसके अलावा उन्होंने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि केजरीवाल की बुद्धि भ्रम में पड़ गई है. मैं उनसे कहना चाहता हूं कि आपके जेल जाने का अनुभव दिल्ली वालों के लिए बड़ा सुखद है. आपने अपने हाथ में झाड़ू तो लिया. लेकिन अन्ना हजारे के सपने पर पानी फेर दिया. अन्ना हजारे ने कांग्रेस के जिस भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन किया था, उसी कांग्रेस को गले का हार बनाकर आप जो पाप कर रहे हैं, वो आपको कभी माफ नहीं कर सकते.