उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को अपराधियों को कड़ी चेतावनी दी। गोरखपुर में उन्होंने साफ कहा कि जो अपराधी महिलाओं और व्यापारियों को परेशान करेगा, उसका स्वागत यमराज करेंगे।
सीएम योगी के सख्त तेवर
📍 गोरखपुर में सीएम योगी का बयान – “अगर किसी ने किसी बेटी और व्यापारी को छेड़ा, तो सीसीटीवी कैमरे यमराज के घर जाने का रास्ता खोल देंगे।”
📍 गोरखपुर अब स्मार्ट सिटी – शहर में सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाई गई और सफाई व्यवस्था में सुधार के लिए ठोस कदम उठाए गए।
📍 विकास कार्यों का जिक्र – सीएम ने गोरखपुर में हो रहे विभिन्न विकास कार्यों की जानकारी दी।
अगर किसी ने बेटी और व्यापारी को छेड़ा तो उस अपराधी के लिए यमराज के घर जाने का रास्ता भी खुल जाएगा… pic.twitter.com/SAdc1tvXFs
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 25, 2025
भारतीय योग परंपरा पर राष्ट्रीय संगोष्ठी में हिस्सा लिया
📍 मुख्यमंत्री ने दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में ‘भारतीय योग परंपरा में योगीराज बाबा गंभीरनाथ के योगदान’ पर आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का उद्घाटन किया।
📍 उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में भारत पूरी तरह बदल चुका है – पहले दुनिया भारत को नजरअंदाज करती थी, लेकिन अब हर कोई भारत से संबंध सुधारना चाहता है और भारत पर गर्व कर रहा है।
मुख्यमंत्री का संदेश:
🔹 अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
🔹 महिलाओं और व्यापारियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता।
🔹 गोरखपुर और अन्य शहरों में स्मार्ट सिटी और विकास योजनाओं पर फोकस।
🔹 भारत का वैश्विक प्रभाव पहले से कहीं अधिक मजबूत।
सीएम योगी के इस बयान से प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति साफ झलकती है।