कच्छ के खारीरोहर में से गुजरात ATS ने 5 जून को कोकेन के 130 करोड़ की कीमत के 13 पैकेट जब्त किए थे। यह कोकेन का जत्था कांडला पोर्ट पर साउथ अमेरिका और यूरोप के रास्ते से गुजरात में भेजा गया होने की आशंका के आधार पर पुलिस ने कांडला पोर्ट पर टेक्निकल सर्विलेंस के साथ जांच शुरू की है। कच्छ के कांडला पोर्ट से खारीरोहर की तरफ जाने वाले रास्ते पर से गुजरात एटीएस ने झाड़ियों में से 130 करोड़ के कोकेन का जत्था जब्त किया था। गुजरात एटीएस की जांच में सामने आया है कि कोकेन का यह जत्था कांडला पोर्ट पर कंटेनर में भेजा गया था। साउथ अमेरिका और यूरोप के रूट से कोकेन का जत्था गुजरात तक कंटेनर में लाया गया। इस खुलासे के आधार पर अब गुजरात एटीएस कांडला पोर्ट पर अलग-अलग देशों से आनेवाले कंटेनर की जांच कर रहा है।
दिल्ली का खुला कनेक्शन
गुजरात एटीएस की जांच में सामने आया है कि 130 करोड़ के कोकेन का जत्था दिल्ली के एक ड्रग्स माफिया को भेजा जानेवाला था। जिसके चलते अब गुजरात एटीएस ने दिल्ली के ड्रग्स माफिया के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए दिल्ली पुलिस को संपर्क किया है। इसके अलावा अन्य एजेंसियों की भी मदद ली है।
टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर जांच
गुजरात एटीएस ने कांडला पोर्ट पर अन्य देशों से आए कंटेनर्स की जांच शुरू करने के साथ-साथ टेक्निकल सर्विलांस एवं पोर्ट के आसपास के सीसीटीवी और जहां से कोकेन का जत्था मिला है वह खारीरोहर समेत के आसपास के विस्तार में लगाए गए सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया है। बता दे की कोकेन का यह जत्था पुलिस को खारीरोहर में एचपीसीएल कंपनी के सामने आई हुई झाड़ियों में से मिला था। पुलिस को आशंका है कि कोकेन का यह जत्था कोई स्थानीय व्यक्ति अपने व्हीकल पर आकर झाड़ियों में फेंक के गया होगा। जिसके चलते पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज चेक करना शुरू किया है साथ में स्थानीय स्तर पर भी जांच शुरू की है।
पुलिस ने ड्रोन की मदद से भी की तलाश
जमीनी स्तर पर कोकेन का इतना बड़ा जत्था मिला है, जिसके चलते पुलिस का अनुमान है कि खारीरोहर विस्तार के अन्य स्थलों पर भी कोकेन छिपाया हो सकता है। जिसके चलते पुलिस ने ड्रोन की मदद से कोकेन का जत्था ढूंढ निकालने के प्रयास भी किये थे।