गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) के बाबा साहब भीमराव आंबेडकर को लेकर दिए गए बयान पर घमासान मचा है. विपक्षी दलों ने संसद में सरकार पर जोरदार हमला बोला. अब इस मुद्दे पर पीएम मोदी ने अमित शाह का बचाव किया है. प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा है कि कांग्रेस और उसका सड़ा हुआ इकोसिस्टम सोचता है कि उनके दुर्भावनापूर्ण झूठ कई वर्षों के उनके कुकर्मों को छिपा सकते हैं. पीएम ने लिखा कि खासकर डॉ.आंबेडकर का जो कांग्रेस ने अपमान किया था उसे छिपा लेंगे अगर वो ये सोचते हैं तो वो उनकी गलतफहमी है. भारत के लोगों ने बार-बार देखा है कि कैसे एक परिवार के नेतृत्व वाली एक पार्टी ने डॉ. अंबेडकर की विरासत को मिटाने और एससी/एसटी समुदायों को अपमानित करने के लिए हर संभव गंदी चाल चली है.
एक के बाद एक कई पोस्ट
प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया एक्स पर एक के बाद एक कई पोस्ट डाले और कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस चाहे जितनी कोशिश कर ले, लेकिन वे इस बात से इनकार नहीं कर सकते कि एससी/एसटी समुदायों के खिलाफ सबसे भयानक नरसंहार उनके शासन में हुए हैं। वे सालों तक सत्ता में रहे, लेकिन एससी और एसटी समुदायों को सशक्त बनाने के लिए कुछ भी ठोस काम नहीं किया।
If the Congress and its rotten ecosystem think their malicious lies can hide their misdeeds of several years, especially their insult towards Dr. Ambedkar, they are gravely mistaken!
The people of India have seen time and again how one Party, led by one dynasty, has indulged in…
— Narendra Modi (@narendramodi) December 18, 2024
कांग्रेस के पापों की लिस्ट
पीएम मोदी ने पोस्ट में लिखा, ‘डॉ. अंबेडकर के प्रति कांग्रेस के पापों की एक पूरी लिस्ट है। कांग्रेस ने उन्हें एक बार नहीं बल्कि दो बार चुनावों में हराया। पंडित नेहरू ने उनके खिलाफ प्रचार किया और उनकी हार को प्रतिष्ठा का मुद्दा बनाया। उन्हें भारत रत्न देने से इनकार किया गया। वहीं संसद के सेंट्रल हॉल में उनके चित्र को सम्मानित स्थान नहीं देना भी कांग्रेस की सोच को दर्शाता है।’
हर संभव गंदी चाल चली
पीएम मोदी ने आगे कहा, अगर कांग्रेस और उसका सड़ा हुआ इकोसिस्टम यह सोचता है कि उनके दुर्भावनापूर्ण झूठ और कई वर्षों के कुकर्मों, खासकर डॉ. अंबेडकर के प्रति उनके अपमान को छिपा सकते हैं, तो वे बहुत बड़ी गलतफहमी में हैं! देश के लोगों ने बार-बार देखा है कि कैसे एक वंश के नेतृत्व वाली एक पार्टी ने डॉ. अंबेडकर की विरासत को मिटाने और एससी/एसटी समुदायों को अपमानित करने के लिए हर संभव गंदी चाल चली है।
नाटकबाजी में लिप्त है कांग्रेस
पीएम मोदी ने राज्यसभा में अमित शाह के भाषण का वीडियो सारांश शेयर किया और कहा कि संसद में गृह मंत्री अमित शाह जी ने डॉ. अंबेडकर का अपमान करने और एससी/एसटी समुदायों की अनदेखी करने के कांग्रेस के काले इतिहास को उजागर किया। उनके द्वारा प्रस्तुत तथ्यों से वे स्पष्ट रूप से स्तब्ध और स्तब्ध हैं, यही कारण है कि वे अब नाटकबाजी में लिप्त हैं! यह कांग्रेस के लिए दुख की बात है कि लोग सच्चाई जानते हैं!
दरअसल, कांग्रेस पार्टी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के संबोधन का एक वीडियो अंश जारी किया जिसमें गृह मंत्री विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए यह कहते सुने जा सकते हैं कि , ‘‘अभी एक फैशन हो गया है- आंबेडकर, आंबेडकर। इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता।’ इसी बयान को लेकर विपक्षी सदस्यों ने अमित शाह पर बाबा साहेब के अपमान का आरोप लगाते हुए दोनों सदनों में जमकर हंगामा किया।