प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि इस बार तो सपा-कांग्रेस ने चुनाव से पहले ही इरादे साफ कर दिए हैं, और कांग्रेस कह रही है कि वह सबकी संपत्ति की जांच कराएगी। हमीरपुर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा, आज मैं आपको सपा और कांग्रेस से सावधान करने के लिए आया हूं क्योंकि ये दल आपका वोट तो ले लेते हैं, लेकिन सरकार में आने के बाद सौगात उनको बांटते हैं, जो उनके लिए ‘वोट जिहाद’ करता है।
पीएम मोदी ने आगे कहा कि कांग्रेस आपका आरक्षण खत्म करना चाहती है। हम गरीबों को मुफ्त राशन, मुफ्त इलाज की सुविधा दे रहे हैं। हम तीन करोड़ नए पीएम आवास बनाएंगे। तीन करोड़ लखपति दीदी बनाएंगे। यह मोदी की गारंटी है। इसके लिए आपका साथ चाहिए।
अखिलेश पर साधा निशाना
पीएम ने कहा कि बुंदेलखंड वीरता और विकास की धरती है। आज बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे उद्योग को रफ्तार दे रहा है। सुमेरपुर में सीमेंट फैक्टरी भी लगी है। वीरों की भूमि में डिफेंस कॉरिडोर बन रहा है। आगे सपा मुखिया अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि कल्याण सिंह के निधन पर श्रद्धाजंलि देने नहीं पहुंचे और माफिया के यहां फातिहा पढ़ने चले गए।