भारत की आजादी में पहली पंक्ति के स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 127वीं जयंती पर पूरा देश उनके बलिदानों को याद कर रहा है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है.
नेताजी ने औपनिवेशिक शासन के विरुद्ध निडरता से लड़ाई की: प्रेसिडेंट
राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू ने सोशल साइट एक्स के माध्यम से नेताजी को जंयती पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि पराक्रम दिवस के रूप में मनाई जा रही नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर मैं अपनी सादर श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं. नेताजी ने भारत की स्वतंत्रता के लक्ष्य के लिए असाधारण प्रतिबद्धता प्रदर्शित की थी. उनके अद्वितीय साहस और करिश्माई व्यक्तित्व ने भारतवासियों को औपनिवेशिक शासन के विरुद्ध निडरता से लड़ने के लिए प्रेरित किया. उनके ओजस्वी व्यक्तित्व का हमारे स्वतंत्रता संग्राम पर गहरा प्रभाव पड़ा. हमारे देशवासी नेताजी को कृतज्ञतापूर्वक सदैव याद रखेंगे.
पराक्रम दिवस के रूप में मनाई जा रही नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर मैं अपनी सादर श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं। नेताजी ने भारत की स्वतंत्रता के लक्ष्य के लिए असाधारण प्रतिबद्धता प्रदर्शित की थी। उनके अद्वितीय साहस और करिश्माई व्यक्तित्व ने भारतवासियों को औपनिवेशिक शासन के…
— President of India (@rashtrapatibhvn) January 23, 2024
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने किया नेताजी को याद
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस को याद किया। उन्होंने कहा कि भारत की स्वतंत्रता के प्रति उनकी अदम्य भावना और अटूट प्रतिबद्धता हम सभी को प्रेरित करती रहती है। आजादी के लिए नेताजी का आह्वान ‘मुझे खून दो और मैं तुम्हें आजादी दूंगा’ जैसे शक्तिशाली शब्दों में समाहित है, जो इतिहास में आजादी के लिए एक रैली के रूप में गूंजता है। यह दिन भारत को सर्वोपरि रखने और एकजुट, समृद्ध और स्वतंत्र भारत की दिशा में अथक प्रयास करने की याद दिलाता है।
Remembering the fearless leader, #Netaji Subhas Chandra Bose, on his birth anniversary, celebrated as Parakram Diwas.
His indomitable spirit and unwavering commitment to India's independence continue to inspire us all. Netaji’s clarion call for freedom, encapsulated in the…
— Vice President of India (@VPIndia) January 23, 2024
नेताजी के जीवन और साहस का करते हैं सम्मान- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने पराक्रम दिवस पर भारत के लोगों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आज उनकी जयंती पर हम नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन और साहस का सम्मान करते हैं। हमारे देश की स्वतंत्रता के प्रति उनका अटूट समर्पण निरंतर प्रेरित करता रहता है।
Greetings to the people of India on Parakram Diwas. Today on his Jayanti, we honour the life and courage of Netaji Subhas Chandra Bose. His unwavering dedication to our nation's freedom continues to inspire. pic.twitter.com/OZP6cJBgeC
— Narendra Modi (@narendramodi) January 23, 2024
पराक्रम दिवस के रूप में मनाई जाती है जयंती
बता दें कि 23 जनवरी को सुभाष चंद्र बोस जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जाता है। नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्म 23 जनवरी 1897 में ओडिशा के कटक में बंगाली परिवार में हुआ था।