पहलवानों ने डब्ल्यूएफआई (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दायर की गई चार्जशीट की कॉपी की मांग करते हुए कोर्ट में अर्जी लगाई थी. इसी मामले को लेकर रॉउज एवन्यू कोर्ट ने सोमवार (26 जून) को सुनवाई करते हुए दिल्ली पुलिस की तरफ से दाखिल चार्जशीट की कॉपी महिला पहलवानों को देने का आदेश दिया है.
बता दें कि, 15 जून को दिल्ली पुलिस ने WFI के पूर्व चेयरमैन बृज भूषण के खिलाफ 1500 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की थी. 6 बालिग महिला रेसलरों की शिकायत पर यह चार्जशीट दाखिल की गई थी. साक्षी मालिक ने रविवार (25 जून) को ट्वीट कर अपनी लड़ाई कोर्ट से जारी रखने की बात कही थी.
दिल्ली पुलिस ने दर्ज किए कई लोगों के बयान
महिला पहलवानों ने कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाया था और लंबे वक्त से सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे थे. जिसके बाद उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में कई लोगों और पीड़ितों के बयान दर्ज किए हैं.