असम में जनसभा को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी त्रिपुरा की राजधानी अगरतला पहुंचे. प्रधानमंत्री मोदी ने यहां कांग्रेस और सीपीएम पर जमकर हमला किया है. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब त्रिपुरा में सीपीएम और कांग्रेस जैसी बड़ी पार्टियों का शासन था, तब यहां भ्रष्टाचार फल-फूल रहा था. उन्होंने कहा कि वामपंथी पार्टियों ने त्रिपुरा को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया था.
पीएम मोदी ने कहा कि वामपंथी पार्टी और कांग्रेस ऊपर से प्रतिद्वंद्वी लग सकते हैं लेकिन पर्दे के पीछे दोनों की विचारधारा एक ही है. पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार लगातार त्रिपुरा के लिए काम कर रही है. उन्होंने कहा कि मैं एकमात्र प्रधानमंत्री हूं जिसने एक दशक में 50 से अधिक बार पूर्वोत्तर का दौरा किया है.
#WATCH | Addressing a public rally in Agartala, Tripura, Prime Minister Narendra Modi says, "Today is the auspicious occasion of Ram Navami. After 500 years and a long wait, it is that Ram Navami when Lord Ram is 'Virajman' in Ayodhya's temple. pic.twitter.com/FkNXKNDn0l
— ANI (@ANI) April 17, 2024
कांग्रेस और वामपंथियों पर निशाना
पीएम मोदी ने कहा कि आज त्रिपुरा के लिए भाजपा का मतलब विकास की राजनीति है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने पूर्वोत्तर के विकास की उपेक्षा की. उनकी नीति ‘पूर्व को लूटो’ की थी. उन्होंने कहा कि हमने कांग्रेस और वामपंथियों की लूट ईस्ट नीति को दस साल पहले खत्म किया. अब हम ‘एक्ट ईस्ट’ नीति पर काम कर रहे हैं.
नॉर्थ-ईस्ट में कनेक्टिविटी बढ़ी- पीएम
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में कहा कि हमने आयुष्मान भारत योजना का लाभ वरिष्ठ नागरिकों तक बढ़ाने का निर्णय लिया है. त्रिपुरा के विकास के लिए बीजेपी ने HIRA मॉडल-हाईवे, इंटरनेट-वे, रेल-वे और एयरवेज पर काम किया है. उन्होंने कहा कि त्रिपुरा में फोर-लेन हाई-वे का निर्माण कार्य चल रहा है. एक समय त्रिपुरा में इंटरनेट कनेक्टिविटी का अभाव था लेकिन अब पूरे त्रिपुरा में 5G इंटरनेट उपलब्ध है.
#WATCH | Tripura: Prime Minister Narendra Modi says, "Today your mobile bill under the Modi government is Rs 400-Rs 500, but if there had been a Congress government in Delhi, your mobile bill would not have been less than Rs 4000 or Rs 5000…Earlier, political parties only… pic.twitter.com/7mG2w51Mrc
— ANI (@ANI) April 17, 2024
त्रिपुरावासियों को दी रामनवमी की बधाई
प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान त्रिपुरावासियों को रामनवमी की बधाई दी और कहा कि 500 सालों के लंबे इंतजार के बाद वो रामनवमी आई है, जब भगवान राम अयोध्या में भव्य मंदिर में विराजमान हैं. इससे पहले प्रभु श्रीराम टेंट में रहते थे. उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर में आना हमारा सौभाग्य है, जहां सूर्य की किरणें सबसे पहले पृथ्वी को छूती हैं. सूर्य की किरणें भारत के उज्ज्वल भविष्य का प्रतीक हैं.
#WATCH | Addressing a public rally in Agartala, Tripura, Prime Minister Narendra Modi says, "Today is the auspicious occasion of Ram Navami. After 500 years and a long wait, it is that Ram Navami when Lord Ram is 'Virajman' in Ayodhya's temple. pic.twitter.com/FkNXKNDn0l
— ANI (@ANI) April 17, 2024
उन्होंने कहा कि विकसित त्रिपुरा विकसित भारत की प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ रहा है. हमारी नारी शक्ति का उत्साह त्रिपुरा को लूटने का इरादा रखने वालों की नींद उड़ा रहा है.