अंडरवर्ल्ड डॉन और 1993 मुंबई बम विस्फोट के आरोपी दाऊद इब्राहिम की महाराष्ट्र की चार संपत्तियों की आज नीलामी होगी। SAFEMA के तहत वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग द्वारा मुंबई में आयकर कार्यालय में ये नीलामी होगी।
19 लाख रुपये में नीलाम होगी संपत्तियां
ये सभी संपत्तियां दाऊद इब्राहिम के परिवार के स्वामित्व में हैं और इसे केवल 19 लाख रुपये में नीलामी के लिए रखा गया है। महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले के मुंबके गांव में उसकी कृषि भूमि भी नीलाम होगी।
नीलामी में रखी गई डॉन की प्रमुख पैतृक संपत्तियों में मुंबके गांव में दाऊद इब्राहिम का बचपन का घर शामिल है, जहां वह पैदा हुआ था और अपने शुरुआती साल बिताए थे।
Dawood Ibrahim's ancestral properties in Maharashtra to be auctioned today
Read @ANI Story | https://t.co/L2RHCubEF1#DawoodIbrahim #Maharashtra #Mumbai pic.twitter.com/fsYmlooTQl
— ANI Digital (@ani_digital) January 5, 2024
नीलामी में ये लेंगे हिस्सा
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वकील और शिवसेना नेता अजय श्रीवास्तव दाऊद की संपत्तियों की नीलामी में शामिल हो सकते हैं। वो दाऊद के पैतृक घर के लिए बोली लगाएंगे। इससे पहले, वह डॉन की तीन संपत्तियों के लिए बोली लगा चुका है, जिसमें मुंबके में उसका बचपन का घर भी शामिल है।
इससे पहले, श्रीवास्तव ने 2001 में डॉन की कई दुकानों के लिए बोली लगाई थी जो अभी भी कानूनी निविदा में फंसी हुई हैं। हालांकि, शिवसेना नेता को उम्मीद है कि उन्हें जल्द ही दाऊद के पैतृक घर मिल जाएगा और वहां वो एक स्कूल शुरू करेंगे।
पहली नीलामी में डॉन के डर से किसी ने नहीं लगाई थी बोली
बता दें कि इससे पहले सरकार द्वारा जब्त की गई दाऊद की संपत्तियों को पहली नीलामी 2000 में हुई थी। हालांकि, नीलामी काफी बड़े स्तर पर थी, लेकिन आतंकवादी के डर के कारण कोई भी बोली लगाने नहीं आया।