सिविल अस्पताल के नजदीक शुक्रवार की सुबह शिवसेना पंजाब के नेता संदीप थापर गोरा पर निहंग के भेष में आये कुछ हमलावरों ने तलवारों से हमला कर दिया।
गोरा के गनमैन ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वो फरार हो गए। सूचना के बाद थाना डिवीजन 2 की पुलिस पहुंची। जिन्होंने लोगों की मदद से घायल गोरा को सीएमसी अस्पताल में भर्ती करवाया है। पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है।
सीसीटीवी फुटेज आई सामने
शिवसेना नेता पर निहंगों के हमले की एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रही है। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। वहीं शिवसेना नेता के समर्थकों ने इस मामले पर आपत्ति जताई है। जिस अस्पताल में घायल नेता को भर्ती कराया गया है, उसके बाहर समर्थकों की लाइन लगी हुई है।
पंजाब में शिवसेना नेता पर निहंगों ने बीच सड़क पर किया तेजधार हथियार से हमला@BhagwantMann @AamAadmiParty pic.twitter.com/CWbCkCbsTP
— Himani Sharma (@hennysharma22) July 5, 2024
‘निहंगों’ के जानलेवा हमले का लाइव वीडियो
इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि निहंगों के वेश में ट्रैफिक के बीच से चले आ रहे चार लोगों ने स्कूटी पर जा रहे संदीप थापर को तो रोक लिया. इस दौरान एक शख्स स्कूटी पर पीछे बैठे जवान को अपने साथ साइड में ले गया और फोन पर बात करने लगा. वहीं दो अन्य लोग संदीप से कुछ बात करने लगे. सामने आए वीडियो में गोरा उनके सामने हाथ जोड़ते और सिर झुकाते देखे जा सकते हैं. लेकिन आरोपी नहीं रुके उन्होंने अपनी तलवार उठाई और एक के बाद एक गोरा के सिर पर 10 से ज्यादा वार किए.
तलवार से जमीन पर गिरने तक वार
जब एक का मन भर गया तो दूसरे ने उन पर तलवार से तब तक वार किया, जब तक उनका स्कूटर जमीन पर नहीं गिर गया. इतने से भी आरोपियों का मन नहीं भरा. वह लगातार शिवसेना नेता पर हमला करते रहे और फिर उनकी स्कूटी पर बैठकर दो आरोपी फरार हो गए. हैरानी की बात ये है कि सड़क पर मौजूद लोग तमाशबीन बने देखते रहे.
हमला कर हो गए फरार
निहंगों ने पहले शिवसेना नेता को बीच सड़क पर रोका। उसके बाद तलवारों से वार करना शुरू कर दिया। आसपास के लोगों में भी दहशत फैल गई। हमला करने के बाद निहंग शिवसेना नेता की स्कूटी पर सवार हो फरार हो गए।
शिवसेना नेता पर हमले की वजह क्या है?
थापर पर हमले की वजह उनके खालिस्तान के खिलाफ उनके बयान माने जा रहे हैं. वह अक्सर ही इस तरह के बयान देते रहते हैं. किसान आंदोलन के खिलाफ भी उन्होंने बयानबाजी की थी. हैरानी की बात यह है कि हमले के समय थापर के साथ उनका गनमैन भी मौजूद था, लेकिन फिर भी वह उन पर हमला होने से नहीं रोक सका. बताया जा रहा है कि शिवसेना नेता को काफी समय से धमकी दी जा रही थी. जिसके बाद उनको गनमैन मुहैया कराया गया था.