संसद का मॉनसून सत्र सोमवार 22 जुलाई से शुरू हो रहा है। आपको बता दें कि इसी सत्र में देश का बजट पेश किया जाएगा। सत्र के शुरू होने से पहले संसद के बाहर पीएम मोदी ने देश को संबोधित किया है। पीएम मोदी ने कहा कि आज सावन का पहला सोमवार है। इस शुभ दिन पर एक महत्वपूर्ण सत्र शुरू हो रहा है। मैं देशवासियों को सावन के पहले सोमवार की शुभकामनाएं देता हूं। आज संसद का मानसून सत्र शुरू हो रहा है। आज पूरा देश इस पर विचार कर रहा है कि यह एक सकारात्मक सत्र होना चाहिए।
Country does not need negativity… get rid of bitterness: PM Modi appeals to Opposition ahead of Budget Session
Read @ANI Story | https://t.co/H5AqYrhrCE#PMModi #BudgetSession2024 pic.twitter.com/h3NORarvzh
— ANI Digital (@ani_digital) July 22, 2024
60 साल में पहली बार हुआ ऐसा…
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि भारत के लोकतंत्र की जो गौरव यात्रा है उसमें ये एक महत्वपूर्ण पड़ाव के रूप में मैं देख रहा हूं। व्यक्तिगत रूप से मुझे और हमारे सभी साथियों के लिए भी ये अत्यंत गर्व का विषय है कि करीब 60 साल के बाद कोई सरकार तीसरी बार वापस आए और तीसरी पारी का पहला बजट रखें।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi says "…It is a matter of pride that after 60 years, a government has come to power for the third time and will present the first Budget for the third time…I have been giving guarantees to the people of the country and our mission is to… pic.twitter.com/zw0URmCDdl
— ANI (@ANI) July 22, 2024
लोकतंत्र का गला घोंटा गया- पीएम मोदी
अपने संबोधन में पीएम मोदी विपक्ष पर भड़कते भी दिखाई दिए। पीएम मोदी ने कहा कि पिछले सत्र में विपक्ष द्वारा लोकतंत्र का गला घोंटा गया था। ढ़ाई घंटे तक देश के प्रधानमंत्री की आवाज को दबाया गया था। पीएम मोदी ने कहा कि संसद देश के लिए है न कि किसी दल के लिए।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi says "…You must have seen that in the first Session of the Parliament, an attempt was made to stifle the voice of the government that has been elected with a majority by 140 crore people of the country. For 2.5 hours, an attempt was made to… pic.twitter.com/JNj7UOni58
— ANI (@ANI) July 22, 2024
बजट का भी जिक्र
पीएम मोदी ने 23 जुलाई को पेश होने वाले बजट का भी जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा कि कल हम जो बजट पेश करेंगे, वह अमृतकाल का महत्वपूर्ण बजट है। हमें पांच साल का जो अवसर मिला है, ये बजट हमारे उन पांच साल की दिशा तय करेगा। ये बजट 2047 के विकसित भारत के सपने मजबूत देने वाला होगा। हर देशवासी के लिए बड़े गर्व की बात है कि भारत बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देशों में सबसे तेज गति से आगे बढ़ने वाला देश है। गत 3 वर्षों में लगातार 8 प्रतिशत ग्रोथ के साथ हम आगे बढ़ रहे हैं।
#WATCH | PM Narendra Modi says, "…I would like to request all the MPs of the country that from January till now we have fought as much as we had to, but now that period is over, the public has given its verdict. I would like to ask all the parties to rise above party lines and… pic.twitter.com/AVXzl0QDz2
— ANI (@ANI) July 22, 2024
सांसदों से किया आग्रह
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मैं देश के सभी सांसदों से, किसी भी दल के क्यों ना हों, उनसे आग्रह पूर्वक कहना चाहता हूं. बहुत दुख के साथ कहना है कि 2014 के बाद किसी सांसद पांच साल तो किसी को 10 साल के लिए मौका मिला, लेकिन कई सांसद ऐसे थे जिन्हें अपने क्षेत्र की बात कहने का अवसर नहीं मिला.अपने विचारों से संसद को समृद्ध करने का अवसर नहीं मिला क्योंकि कुछ लोगों की नकारात्मक राजनीति ने देश की संसद के अहम समय को एक प्रकार से अपनी राजनीतिक विफलताओं को ढाकने के लिए दुरुपयोग किया है. मैं सभी दलों से आग्रह पूर्वक कहता हूं कि कम से कम जो पहली बार संसद में आए हैं, उनको अवसर दीजिए, चर्चा में हिस्सा लेने का उनको मौका दीजिए.’
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मैं विश्वास करता हूं कि हमारे सभी सांसद पूरी तैयारी के साथ चर्चा के समृद्ध करेंगे. कितने ही वृद्ध विचार होंगे, वृद्ध विचार बुरे नहीं होते, नकारात्मक विचार बुरे होते हैं. देश को नकारात्मकता की जरूरत नहीं है. देश को एक विचारधारा, प्रगति और विकास की विचारधारा के साथ आगे बढ़ाना होगा.’