यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन के डीजी मासाहिको मेटोकी ने भारतीय यूपीआई की जमकर सराहना की है. भारत दौरे पर आए मेटोकी ने मंगलवार को संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स, आईटी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की. इस दौरान दोनों के बीच सीमा पार लेनदेन को लेकर चर्चा हुई. अश्विनी वैष्णव ने मेटोकी को भारत में पोस्ट ऑफिसेज को किस तरह से डिजिटलाइजेशन किया जा रहा है, उसके बारे में बताया.
उन्होंने कहा कि पोस्ट ऑफिसेज का डिजिटली पावर नेटवर्क दूरदराज के इलाकों में गवर्नमेंट सर्विस की डोरस्टेप डिलीवरी में भी सक्षम है. वैश्नव ने यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन के डीजी को बताया कि भारत में पोस्ट ऑफिस UPI और IPPB के माध्यम से फाइनेंशियल इनक्लूजन का एक सक्सेसफुल मॉडल रहे हैं. बातचीत के दौरान यूपीयू के डीजी ने भारत के डाकघरों के विस्तार की सराहना की.
Met Mr Masahiko Metoki, Director General of Universal Postal Union. Discussed on furthering cooperation between @UPU_UN and @IndiaPostOffice. https://t.co/ufluoNk0VV pic.twitter.com/S6lC0UaEva
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) July 18, 2023
उन्होंने अन्य देशों में भी इसी तरह के मॉडल की वकालत की. वह पोस्टल चैनलों के माध्यम से सीमा पार लेनदेन लिए यूपीआई प्लेटफॉर्म का इवैल्यूएशन करने पर भी सहमत हुए. बता दें कि मासाहिको मेटोकी यूपीयू के रिजनल ऑफिस का उद्घाटन करने आए हैं.