केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दी गई अंतरिम जमानत एक ‘नियमित फैसला’ नहीं था, उन्होंने दावा किया कि कई लोगों का मानना है कि AAP नेता को ‘स्पेशल ट्रीटमेंट’ दिया गया है. जब अमित शाह से अरविंद केजरीवाल की रिहाई और ‘इंडी’ गठबंधन के लिए प्रचार के बारे में पूछा गया, तो अमित शाह ने एएनआई के साथ एक इंटरव्यू में कहा कि फिलहाल वह (अरविंद केजरीवाल) एक और मामले में फंस गए हैं. केंद्रीय गृह मंत्री ने आप सांसद स्वाति मालीवाल पर कथित हमले को लेकर चल रहे विवाद का जिक्र करते हुए.
#WATCH सुप्रीम कोर्ट द्वारा अरविंद केजरीवाल को अंतरिम ज़मानत दिए जाने पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "…मेरा मानना है कि यह कोई नियमित निर्णय नहीं है। इस देश में बहुत से लोग मानते हैं कि स्पेशल ट्रीटमेंट दिया गया है…"
गृह मंत्री अमित शाह से जब अरविंद केजरीवाल की… pic.twitter.com/oJGxvAP5Vk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 15, 2024
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि ‘उन्हें इससे निकलने दीजिए, फिर देखते हैं क्या होता है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ‘अमित शाह प्रधानमंत्री बनेंगे’ वाले बयान पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि ‘वे केवल 22 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं…उन्हें गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है. प्रधानमंत्री मोदी 2029 तक बने रहेंगे और अरविंद केजरीवाल मेरे पास आपके लिए बुरी खबर है… 2029 के बाद भी प्रधानमंत्री मोदी ही हमारा नेतृत्व करेंगे…’
अमित शाह ने दो निर्वाचन क्षेत्रों- केरल के वायनाड और उत्तर प्रदेश के रायबरेली से लोकसभा चुनाव लड़ने के फैसले के लिए कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी पर भी निशाना साधा. अमित शाह ने कहा कि ‘कोई भी कहीं से भी चुनाव लड़ सकता है. लेकिन राहुल गांधी को चुनाव से पहले कहना चाहिए था कि वह 2 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रहे हैं. मुझे लगता है कि लोकतांत्रिक नजरिये से इसे छिपाना सही नहीं है.’ अमित शाह ने कहा कि ‘उन्हें वायनाड के लोगों को इसके बारे में बताना चाहिए था और फिर उन्हें अपनी पसंद बनाने के लिए कहना चाहिए था.’
#WATCH कांग्रेस नेता राहुल गांधी के वायनाड (केरल) और राबरेली (उत्तर प्रदेश) से #LokSabhaElections2024 लड़ने पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "कोई भी कहीं से भी चुनाव लड़ सकता है लेकिन राहुल गांधी को चुनाव से पहले कहना चाहिए था कि वे 2 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रहे हैं। मुझे… pic.twitter.com/zt7wRYOh8q
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 15, 2024
विपक्ष द्वारा हाल ही में बालाकोट हमले और पुलवामा हमले को एक बार फिर से उठाने पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि ‘…नरेंद्र मोदी ने घर में घुस कर मारा है. धारा 370 हटने के बाद बीजेपी सरकार ने कश्मीर में हालात बदल दिए हैं…’ गृह मंत्री ने कहा कि ‘अगर उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान की प्रतिक्रिया देखी होती तो वे ऐसा नहीं कहते. ये इतनी छोटी मानसिकता के हो गए हैं कि लोगों को ऐसे गुमराह कर रहे हैं जैसे कुछ हुआ ही नहीं हो.’
#WATCH विपक्ष द्वारा हाल ही में बालाकोट हमले और पुलवामा हमले को एक बार फिर से उठाने पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "…नरेंद्र मोदी ने घर में घुस कर मारा है। धारा 370 हटने के बाद बीजेपी सरकार ने कश्मीर में हालात बदल दिए हैं…"
गृह मंत्री ने कहा, ''अगर उन्होंने सर्जिकल… pic.twitter.com/N1AXCxzRs3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 15, 2024