वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को लोकसभा में ‘श्वेत पत्र’ यानी White Paper पेश किया. सरकार ने अपने श्वेत पत्र में 2014 से पहले और 2014 से बाद के भारत और इसकी अर्थव्यवस्था के फर्क को विस्तार से बताया है. मोदी सरकार ने अपने श्वेत पत्र में कहा कि UPA ने 10 साल में इकोनॉमी को नॉन-परफॉर्मिंग बना दिया है. श्वेत पत्र पर लोकसभा में शुक्रवार को चर्चा होगी. जबकि संसद के उच्च सदन राज्यसभा में श्वेत पत्र पर शनिवार को चर्चा होनी है.
"Economy in fragile state in 2014, economic mismanagement…it was crisis situation": Finance Ministry in White Paper tabled in Lok Sabha
Read @ANI Story | https://t.co/hodIjvRu8w#NirmalaSitharaman #Whitepaper #BudgetSession pic.twitter.com/NsiOAGLMUE
— ANI Digital (@ani_digital) February 8, 2024
श्वेत पत्र के जरिए मोदी सरकार ने बताया कि साल 2024 से पहले देश के सामने कैसी आर्थिक और राजकोषीय चुनौतियां थीं. 2014 के बाद मोदी सरकार ने कैसे इन चुनौतियां का सामना किया और इसपर विजय हासिल की.
'White Paper on the Indian Economy', tabled by FM Nirmala Sitharaman in Lok Sabha reads – The UPA Government's response to the 2008 Global Financial Crisis – a fiscal stimulus package to combat the spill-over effects – was much worse than the problem it sought to address. It was…
— ANI (@ANI) February 8, 2024
सरकार ने अपने श्वेत पत्र को तीन भागों में बांटा है और ये रिपोर्ट 69 पेज की है. इसमें कांग्रेस के नेतृत्व में 2004 से 2014 की सरकार को ‘UPA सरकार’ और 2014 के बाद नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली NDA सरकार के लिए ‘हमारी सरकार’ शब्द का इस्तेमाल किया है.
'White Paper on the Indian Economy', laid by FM Nirmala Sitharaman in Lok Sabha reads – The UPA Government inherited a healthy economy ready for more reforms, but made it non-performing in its ten years. In 2004, when the UPA government began its term, the economy was growing at…
— ANI (@ANI) February 8, 2024
कांग्रेस ने जारी किया ब्लैक पेपर
इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मोदी सरकार के 10 साल के कार्यकाल पर Black Paper जारी किया. कांग्रेस ने अपने ब्लैक पेपर को ’10 साल, अन्याय काल’ नाम दिया. खरगे ने कहा कि BJP ने 10 साल में 411 विपक्षी विधायकों को अपनी तरफ मिलाया. कांग्रेस ने BJP पर लोकतंत्र को खत्म करने का आरोप लगाया है.
'White Paper on the Indian Economy', laid by FM Nirmala Sitharaman in Lok Sabha reads – The banking crisis was one of the most important and infamous legacies of the UPA government. When the Vajpayee-led NDA government took office, the Gross Non-Performing Assets (GNPA) ratio in…
— ANI (@ANI) February 8, 2024
कांग्रेस का ब्लैक पेपर मेरी सरकार के लिए काला टीका- पीएम मोदी
कांग्रेस के ब्लैक पेपर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा- “हमारी सरकार ने पिछले 10 साल में काफी विकास किया. इसे किसी की नजर न लग जाए, इसलिए कांग्रेस के ब्लैक पेपर को मैं काला टीका मानता हूं.”