ऑपरेशन गंगा पर बनाई गई डॉक्यूमेंट्री को लेकर पीएम मोदी का बयान सामने आया है। पीएम मोदी ने कहा है कि यूक्रेन से भारतीयों को निकालने के लिए ऑपरेशन गंगा पर एक नई डॉक्यूमेंट्री, ऑपरेशन से संबंधित पहलुओं पर बहुत जानकारीपूर्ण होगी।
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘ऑपरेशन गंगा हमारे लोगों के साथ खड़े होने के हमारे दृढ़ संकल्प की ओर इशारा करता है, फिर चाहें चुनौती कितनी भी कठिन क्यों न हो। यह भारत की अदम्य भावना को भी दर्शाता है। यह डॉक्यूमेंट्री इस ऑपरेशन से संबंधित पहलुओं पर बहुत जानकारीपूर्ण होगी।’
Operation Ganga indicates our firm resolve to stand with our people no matter how daunting the challenge is. It also reflects India's indomitable spirit. This documentary would be very informative on aspects relating to this Operation. https://t.co/oWpNTiAbGR
— Narendra Modi (@narendramodi) June 17, 2023
’24 फरवरी 2022 को, यूक्रेन में हजारों भारतीय एक एक्टिव वॉर जोन में फंसे थे। ठीक दो दिन बाद, भारत ने 21वीं सदी के सबसे बड़े हवाई निकासी कार्यक्रम को लॉन्च किया। इतिहास रचने वाले इस मिशन में 90 स्पेशल फ्लाइट्स के जरिए 18 देशों से 22,000 से अधिक भारतीयों और 147 विदेशी नागरिकों को बाहर निकाला गया। अंदर की कहानी देखें ‘The Evacuation: Operation Ganga’ में।