अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने ऊपर हुए जानलेवा हमले के बाद पहली बार लोगों की भीड़ को संबोधित किया। उन्होंने 19 जुलाई को विस्कॉन्सिन के मिलवोकी में रिपब्लिकन नेशनल कंवेंशन में हिस्सा लेते हुए 13 जुलाई को उनके साथ घटित घटना पर बात रखी।
उन्होंने कहा कि वो सबसे पहले 13 जुलाई को रैली में जो हुआ था उससे बात शुरू करना चाहते हैं। इसके बाद उन्होंने अपने ऊपर हुए हमले के बाद अमेरिकी लोगों द्वारा दिए गए प्यार और समर्थन के लिए उनको आभार जताया। उन्होंने कहा, “कई लोगों ने मुझसे पूछा क्या हुआ हमें बताइए। आज मैं आप सभी को बताऊँगा कि क्या हुआ था। इसे आप मुझसे कभी दोबारा नहीं सुनेंगे क्योंकि इस बारे में बात करना बेहद दर्दनाक होता है।”
उन्होंने घटना को याद करते हुए कहा, “बटलर शहर में वो दिन बहुत खूबसूरत था। तेज म्यूजिक बज रहा था, प्रचार बहुत सही चल रहा था, मैं मंच पर पहुँचा और रैली में पहुँचे लोग समर्थन में नारे लगा रहे थे। मैंने मजबूती से, ताकत और खुशी के साथ भाषण देना शुरू किया… कुछ देर में मुझे कुछ बहुत तेज महसूस हुआ, मुझे पता चल गया कि यह एक गोली है और हम पर हमला हो रहा है।”
#WATCH | Former US President and candidate for the upcoming US presidential elections, Donald Trump recounts the recent assassination attempt on him.
He says, "Let me begin this evening by expressing my gratitude to the American people for your outpouring of love and support… pic.twitter.com/rpr17Q3pYh
— ANI (@ANI) July 19, 2024
ट्रंप बोले, “हत्यारे की गोली मेरी जान लेने के एक चौथाई इंच के अंतर से रह गई, लेकिन मैं शांत था, सुरक्षित महसूस कर रहा था क्योंकि मेरे साथ भगवान थे। अगर मैंने आखिरी पलों में अपना सिर नहीं हिलाया होता तो हत्यारे की गोली बिल्कुल सही निशाने पर लगी होती और मैं आज रात आप लोगों के साथ नहीं होता।”
उन्होंने कहा, “मुझे आज यहाँ नहीं होना चाहिए था। सर्वशक्तिमान ईश्वर की कृपा से ही मैं इस एरिना में आपके सामने खड़ा हूँ। जनता मुझसे प्यार करती है, वे भागे नहीं। मैं आज रात यहाँ नहीं होता। हम झुकेंगे नहीं, टूटेंगे नहीं। और हम कभी पीछे नहीं हटेंगे। मैं इस राष्ट्र को अपनी आत्मा समर्पित करता हूँ।”
अपने भाषण के दौरान उन्होंने अमेरिका में रहने वाले सभी धर्म के लोगों के विकास और सुरक्षा देने की बात कही। उन्होंने अमेरिका में आ रहे अवैध प्रवासियों का मुद्दा उठाया, देश में बढ़ते क्राइम रेट की चर्चा की और जो बाइडेन के कार्यकाल में हुई गलतियों का जिक्र किया। इस भाषण के दौरान भीड़ ने भी हल्ला करके ट्रंप के साथ एकजुटता दिखाई।
सीक्रेट सर्विस एजेंट्स को ट्रंप ने कहा शुक्रिया
ट्रंप ने कहा, “मैं पूरे अमेरिका का राष्ट्रपति बनने की रेस में हूं, आधे अमेरिका का नहीं, क्योंकि आधे अमेरिका को जीतने में कोई जीत नहीं है.” पूर्व राष्ट्रपति ने सीक्रेट सर्विस एजेंट्स का भी शुक्रिया अदा किया, जो तुरंत स्टेज पर आ गए थे. उन्होंने एजेंट्स को बेहतरीन लोग बताया, जिन्होंने बड़ा रिस्क लेते हुए उनकी जान बचाई. ट्रंप ने कहा कि आज रात, विश्वास और भक्ति के साथ मैं गर्व से संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए आपका नामांकन स्वीकार करता हूं.