देश के पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की समाधि को लेकर जारी घमासान के बीच बीजेपी सांसद और पार्टी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी का बयान (Sudhanshu Trivedi On Congress) सामने आया है. उन्होंने सरकार की मंशा और कांग्रेस की तरफ से इस मुद्दे पर की जा रही राजनीति पर खुलकर बात की. बीजेपी नेता का कहना है कि बीजेपी और पीएम मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार मनमोहन सिंह (Manmohan Singh Death) को उचित सम्मान देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. उन्होंने देश के आर्थिक विकास के लिए एक बड़ी नींव रखने का काम किया था. उनके इसी योगदान को देखते हुए कैबिनेट बैठक में ये फैसला किया गया है कि मनमोहन सिंह की याद में एक स्मारक स्थल और समाधि बनाई जाएगी. ये बात गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को भी बता दी है.
“दुख की घड़ी में राजनीति न करें कांग्रेस”
इसके साथ ही इस मुद्दे पर कांग्रेस की तरफ से की जा रही राजनीति को लेकर सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि जिस कांग्रेस ने जिंदा रहते कभी डॉ. मनमोहन सिंह का सम्मान नहीं किया, आज उनके निधन के बाद वह राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने देश को याद दिलाते हुए कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह देश के ऐसे पहले प्रधानमंत्री थे, जो नेहरू-गांधी परिवार से बाहर के थे. वह 10 साल तक प्रधानमंत्री पद पर रहे. कम से कम आज दुख की इस घड़ी में कांग्रेस को राजनीति से बचना चाहिए.
#WATCH | Delhi: On the issue of allocating space for a memorial for former PM #DrManmohanSingh, BJP MP & party's National Spokesperson, Dr. Sudhanshu Trivedi says, "BJP and the NDA government led by PM Modi is fully committed to giving due respect to him who laid a major… pic.twitter.com/PHMQ6BgebS
— ANI (@ANI) December 28, 2024
जल्द बनाई जाएगी मनमोहन सिंह की समाधि
सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि जहां तक केंद्र सरकार की बात है तो मोदी सरकार ने दलगत भावना से ऊपर उठकर सभी नेताओं को सम्मान देने का काम किया है. बीजेपी नेता का कहना है कि भूमि अधिग्रहण, ट्रस्ट के गठन और भूमि हस्तांतरण जैसी प्रक्रियाओं के पूरा होने के बाद जो भी समय लगेगा, समाधि बनाने का काम जल्द से जल्द किया जाएगा.
कांग्रेस पर हमलावर सुधांशु त्रिवेदी
बता दें कि कांग्रेस की मांग है कि जिस जगह पर मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार हो, वहीं पर नकी समाधि बनाई जाए. जब कि सरकार का कहना है कि उनका अंतिम संस्कार निगमबोध घाट पर किया जाएगा. समाधि और स्मारक स्थल के लिए भी जगह जल्द आवंटित कर दी जाएगी. जगह देने में हो रही देरी को लेकर कांग्रेस सरकार पर लगातार हमलावर है. इसका जवाब अब बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस को दिया है.