प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने चीनी फोन निर्माता कंपनी वीवो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने धन-शोधन निवारण अधिनियम के तहत लावा इंटरनेशनल कंपनी के एमडी और एक चीनी नागरिक सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया है।
ईडी ने 10 लाख नकदी किया था बरामद
मालूम हो कि ईडी ने नौ अक्टूबर को आरोपियों के परिसरों पर छापेमारी कर 10 लाख रुपये से अधिक की नकदी जब्त की थी।
Enforcement Directorate has arrested four accused including a Chinese national linked with Chinese mobile company Vivo under PMLA Act. ED conducted raids on the premises of accused on 9th October and seized cash amounting to more than Rs 10 lakhs and arrested four accused who…
— ANI (@ANI) October 10, 2023
ईडी द्वारा गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान चीनी नागरिक गुआंगवेन क्यांग उर्फ एंड्रयू कुआंग, लावा इंटरनेशनल के एमडी हरिओम राय, चार्टर्ड अकाउंटेंट राजन मलिक, और नितिन गर्ग के रूप में की गई है। मालूम हो कि ईडी ने 3 फरवरी, 2022 को मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज कर जांच शुरू किया था