मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी के पूर्व अधिकारी सचिन सावंत को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। वे आईआरएस स्तर के अधिकारी हैं। उनके ठिकाने पर कल रात से ही छापेमारी चल रही थी। उनके अपार्टमेंट से टीम ने कई दस्तावेज, बैंक कहते से जुड़ी डिटेल और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को कब्जे में लिया है।वे वह वर्तमान में सीमा शुल्क और जीएसटी के लिए काम कर रहे थे और लखनऊ में तैनात थे। फिलहाल उन्हें फ्लाइट से मुंबई लाया जा रहा है।
Maharashtra | Sachin Sawant, an officer working in the Customs and GST department, Lucknow, UP has been arrested by Enforcement Directorate (ED), in connection with a disproportionate assets case. He was posted in Enforcement Directorate, Mumbai, earlier. He is being brought to…
— ANI (@ANI) June 28, 2023
आज कोर्ट में किया जाएगा पेश
सचिन सावंत को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। सावंत वे 4 साल तक मुंबई ईडी में तैनात रहे। यह मामला डीए और संपत्ति संचय से जुड़ा है। बताया जाता है कि सचिन सावंत जब मुंबई में ईडी में थे तब डायमंड कंपनी की 500 करोड़ रुपये की हेराफेरी में शामिल थे। उसी हीरे से जुड़े भ्रष्टाचार मामले में गिरफ़्तार एक आरोपी ने सावंत के खिलाफ शिकायत की थी। इस मामले में सीबीआई ने मुकदमा दर्ज किया था।
ED arrests realty firm Supertech's chairman R K Arora in money laundering case
Read @ANI Story | https://t.co/YsxqfgRySw#ED #RKArora #Supertech pic.twitter.com/cBk7oN16ka
— ANI Digital (@ani_digital) June 27, 2023