आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के घर पर ED ने छापेमारी की है और उनके घर की तलाशी जारी है। बता दें कि ईडी ने दिल्ली के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा दायर एक FIR के आधार पर विधायक अमानतुल्ला खान के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग जांच शुरू की थी। आज यानी 10 अक्टूबर 2023 को प्रवर्तन निदेशालय इसी मामले में अमानतुल्लाह खान के घर पर पहुंची है। ED ने ये रेड पिछले साल अमानतुल्ला खान के ऊपर लगे वक़्फ़ बोर्ड घोटाले को आधार बनाकर डाली है।
पिछले साल एन्टी करप्शन ब्यूरो ने अमानत से जुड़े 5 ठिकानों पर दिल्ली में रेड की थी। इस रेड के 12 लाख रुपये कैश, एक बिना लाइसेंसी बरेटा पिस्टल, और 2 अलग-अलग बोर के कारतूस बरामद हुए थे।
ED raids AAP MLA Amanatullah Khan's residence in money laundering case
Read @ANI Story | https://t.co/sirDiVOVLl #ED #Raids #AmanatullahKhan #MoneyLaundering pic.twitter.com/oVqNG5HnIc
— ANI Digital (@ani_digital) October 10, 2023
प्रवर्तन निदेशालय ओखला से आम आदमी पार्टी विधायक अमानतुल्लाह खान के घर पर छापेमारी कर रही है। बता दें कि पिछले साल अमानतुल्लाह खान पर वक्फ बोर्ड की जमीन को लेकर घोटाला करने का आरोप लगा था। इसी आरोप को आधार बनाकर प्रवर्तन निदेशालय ने उनके घर पर यह छापा मारा है। पिछले साल एन्टी करप्शन ब्यूरो ने दिल्ली में अमानतुल्लाह खान से जुड़े 5 अलग-अलग ठिकानों पर रेड किया था। उस रेड में 12 लाख रुपये कैश, 1 बिना लाइसेंस वाली बरेटा पिस्टल और 2 अलग-अलग बोर के कारतूस बरामद हुए थे।
अमानतुल्लाह खान को पिछले साल एसीबी ने गिरफ्तार किया था
उनके घर की तलाशी के दौरान कुछ डायरियां बरामद हुईं थीं। ये डायरियां अमानतुल्लाह खान के करीबी के पास से मिली थीं, जिसमे हवाला ट्रांसजेक्शन की बात सामने आई थी। कुछ विदेश से भी ट्रांसजेक्शन के मामले सामने आए थे। एसीबी ने अपनी जांच ईडी के साथ शेयर की थी। बता दें कि अमानतुल्लाह खान को पिछले साल एसीबी ने गिरफ्तार किया था।