एक्टर गोविंदा से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है. वह लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं. गुरुवार को वह महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे से मिलने पहुंचे. इसके बाद सीएम शिंदे ने उन्हें अपनी पार्टी शिवसेना की सदस्यता दिलाई. इसके बाद अब चर्चा है कि वह आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. जानकारी के मुताबिक, गोविंदा को सीएम शिंदे की पार्टी शिवसेना (शिंदे गुट) से टिकट मिल सकता है. शिंदे की पार्टी गोविंदा को मुंबई नॉर्थ वेस्ट लोकसभा सीट से चुनाव लड़वा सकती है. इस सीट से उद्धव ठाकरे (शिवसेना गुट) की तरफ से अमोल कीर्तिकर को उम्मीदवार बनाया है.
बता दें कि इससे पहले बुधवार को गोविंदा ने शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) के प्रवक्ता और पूर्व विधायक कृष्णा हेगड़े से भी मीटिंग की थी. इसके बाद से ही सियासी गलियारों में सुगबुगाहट शुरू हो गई थी कि गोविंद एक बार फिर राजनीति में वापसी करने जा रहे हैं. इसके के मद्देनजर उन्होंने शिवसेना शिंदे गुट की सदस्यता ले ली है. सूत्रों के मुताबिक जल्द ही उनकी सीट का ऐलान भी हो जाएगा.
#WATCH | Maharashtra CM Eknath Shinde with Veteran Bollywood actor Govinda.
Govinda is likely to join the Eknath Shinde-led Shiv Sena in Maharashtra
(Source: Shiv Sena) pic.twitter.com/Wqvq3zlC4l
— ANI (@ANI) March 28, 2024
कांग्रेस सांसद रह चुके हैं गोविंदा
गोविंदा के लिए यह पहली चुनावी पारी नहीं होगी. इससे पहले वह 2004 से 2009 तक सांसद रह चुके हैं. तब उन्होंने कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़ा था. उस वक्त गोविंदा मुंबई नॉर्थ से सांसद चुने गए थे. तब उन्होंने बीजेपी के राम नाइक को चुनाव हराया था.
#WATCH | Veteran Bollywood actor Govinda joins Shiv Sena in the presence of Maharashtra CM Eknath Shinde pic.twitter.com/vYu2qYDrlO
— ANI (@ANI) March 28, 2024
एकनाथ शिंदे का गेम प्लान क्या?
राजनीतिक जानकारों की माने तो एकनाथ शिंदे गुट का गेम प्लान अभिनेता गोविंदा को अमोल कीर्तिकर के खिलाफ मैदान में उतारना है, जिन्हें शिव सेना (यूबीटी) ने मैदान में उतारा है। अमोल मौजूदा सांसद के बेटे हैं। गजानन कीर्तिकर जो एकनाथ शिंदे से जुड़ गए हैं। हालांकि उनके पिता को चुनाव लड़ने में कोई दिलचस्पी नहीं है क्योंकि इससे उन्हें अपने बेटे के खिलाफ खड़ा होना पड़ता। अमोल को हराने के लिए किसी योग्य उम्मीदवार की कमी के बीच शिंदे गोविंदा को मैदान में आने के लिए कहने के विचार पर कर रहे हैं।
With one of Indian Cinemas finest actors Hero no 1 Govinda at his residence this evening @GroupGovinda pic.twitter.com/D4RvLWe1Ah
— Krishna Hegde (@KrishnaHegde_SS) March 27, 2024
मुंबई उत्तर पश्चिम सीट से उतारने की चर्चा
इससे पहले अटकलें लगाई जा रही थीं कि मुंबई उत्तर पश्चिम सीट से चुनाव लड़ने के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित से बातचीत चल रही है। लेकिन, अब गोविंदा का नाम सुर्खियां बटोर रहा है। लोकसभा चुनाव से पहले शिंदे नेता के इस घर पर मशहूर अभिनेता से मुलाकात से यह साफ है कि गोविंद का आगामी आम चुनाव में उद्धव ठाकरे के खिलाफ लड़ना महज एक अटकल नहीं है।
पांच चरणों में होगा मतदान
बता दें कि महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों पर 5 चरणों में मतदान होगा. पहले चरण में 19 अप्रैल को यहां वोटिंग होगी. वहीं दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होगा. तीसरे चरण के लिए 7 मई को वोट डाले जाएंगे. चौथे चरण का चुनाव 13 मई को होगा. वहीं पांचवें और आखिरी चरण के लिए 20 मई को वोट डाले जाएंगे. महाराष्ट्र में बीजेपी, शिवसेना (शिंदे) और एनसीपी (अजित) ने गठबंधन कर महायुति बनाई है. इस गठबंधन के तहत राज्य की लोकसभा सीटों पर बंटवारे का फॉर्मूला भी तय कर लिया गया है. वहीं इस गठबंधन का मुकाबला एमवीए से है. इसमें शरद पवार गुट, उद्धव गुट और कांग्रेस शामिल हैं.