प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर पोप फ्रांसिस के साथ उनकी हालिया मुलाकात को लेकर हाल ही में कांग्रेस ने कटाक्ष किया था। कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट के जरिए पीएम मोदी पर निशाना साधा था। हालांकि बाद में राज्य में राजनीतिक विवाद उत्पन्न होने के बाद अब कांग्रेस पार्टी ने ईसाई समुदाय से माफी मांगी है। इसके अलावा कांग्रेस पार्टी ने एक्स पर अपने आधिकारिक हैंडल से उक्त पोस्ट को भी हटा लिया है।
G7 में पोप फ्रांसिस से पीएम मोदी की मुलाकात की तस्वीर वायरल होने के बाद कांग्रेस की केरल इकाई ने तंज कसते हुए एक सोशल मीडिया पोस्ट की थी. इस पोस्ट में कहा गया कि आखिरकार, पोप को God से मिलने का मौका मिल गया!
दरअसल प्रधानमंत्री मोदी के पिछले बयान के संदर्भ में ये पोस्ट की गई थी, जिसमें पीएम मोदी ने कहा था कि उन्हें भगवान ने किसी विशेष उद्देश्य के साथ धरती पर भेजा है.
हालांकि, इस पोस्ट पर विवाद के बाद कांग्रेस ने इसे सोशल मीडिया से हटा लिया. लेकिन बीजेपी ने कांग्रेस को घेरते हुए इसकी कड़ी निंदा की और पार्टी पर पीएम मोदी और पोप फ्रांसिस दोनों का अपमान करने का आरोप लगाया.
The @INCIndia Kerala "X" handle, seemingly run by radical Islamists or Urban Naxals, continues to post derogatory and humiliating content against nationalistic leaders. Now, it has even stooped to mocking the respected Pope and the Christian community. It's certain that the AICC… pic.twitter.com/hL9hCN6FYL
— K Surendran(മോദിയുടെ കുടുംബം) (@surendranbjp) June 16, 2024
केरल बीजेपी के अध्यक्ष के. सुरेंद्रन ने ट्वीट कर कहा कि ऐसा लगता है कि केरल कांग्रेस का एक्स सोशल मीडिया हैंडल कट्टरपंथियों या अर्बन नक्सल द्वारा चलाया जा रहा है. इस पोस्ट से लगातार नेताओं के खिलाफ आपत्तिजनक और अपमानजनक कंटेंट पोस्ट किए जा रहे हैं. अब, ये लोग पोप फ्रांसिस और ईसाई समुदाय तक का मजाक बनाने की हद तक गिर गए हैं.
उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और केसी वेणुगोपाल से इस पर जवाब मांगा. केरल बीजेपी महासचिव जॉर्ज कुरियन ने कहा कि ये पोस्ट आपत्तिजनक है और इससे धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं, विशेष रूप से केरल के लोगों की.
After mocking the Hindus and deriding their faith, the Islamist-Marxist nexus in the Congress has now come down to insulting the Christians. This, when Sonia Gandhi, the longest serving Congress President, herself is a practising Catholic. She must apologise to the believers… pic.twitter.com/rPNfvNmzJi
— Amit Malviya (@amitmalviya) June 16, 2024
बीजेपी आईटी सेल के प्रभारी अमित मालवीय ने कहा कि हिंदुओं का मखौल उड़ाने और उनके धर्म का अपमान करने के बाद कांग्रेस का इस्लामिक मार्क्सवादी धड़ा अब ईसाइयों का अपमान कर रहा है. वो भी तब, जब कांग्रेस की सबसे लंबी समय तक अध्यक्ष रहीं सोनिया गांधी खुद एक कैथोलिक हैं. उन्हें ईसाइयों से माफी मांगनी चाहिए.
बीजेपी के आरोपों पर कांग्रेस का जवाब
बीजेपी के इन आरोपों पर कांग्रेस ने पोप फ्रांसिस के बयान का हवाला देते हुए कहा कि भगवान के बारे में मजाक करना अधर्म नहीं है. कांग्रेस ने के सुरेंद्रन और जॉर्ज कुरियन को टैग करते हुए पोस्ट में कहा कि बैटर लक नेक्सट टाइम…
केरल प्रदेश कांग्रेस समिति के उपाध्यक्ष वीटी बलराम ने पार्टी की इस पोस्ट का बचाव करते हुए कहा कि यह एक व्यंग्य की तरह था, जिसका उद्देश्य पीएम मोदी के जनसंपर्क प्रयासों के खोखलेपन को उजागर करना था. मोदी जी ने खुद कहा है कि वह सामान्य शख्स नहीं है बल्कि उन्हें भगवान ने भेजा है. ये ट्वीट ही पूरी तरह से व्यंग्यात्मक है.
हालांकि, पोस्ट पर मचे घमासान के बाद कांग्रेस की केरल इकाई ने इसे डिलीट कर दिया और ईसाइयों को भावनात्मक और मनोवैज्ञानिक तौर पर ठेस पहुंचाने के लिए माफी मांगी.
ഒരു മതത്തെയും മതപുരോഹിതന്മാരെയും ആരാധനാമൂർത്തികളെയും അപമാനിക്കുകയും അവഹേളിക്കുകയും ചെയ്യുന്നത് ഇന്ത്യൻ നാഷണൽ കോൺഗ്രസിന്റെ പാരമ്പര്യമല്ലെന്ന് ഈ നാട്ടിലെ ജനങ്ങൾക്ക് മുഴുവനും അറിയാം. എല്ലാ മതങ്ങളെയും വിശ്വാസങ്ങളെയും ചേർത്ത് പിടിച്ച് സൗഹാർദ്ദപരമായ അന്തരീക്ഷത്തിൽ ജനങ്ങളെ മുന്നോട്ടു… pic.twitter.com/Jg7HBh9BMw
— Congress Kerala (@INCKerala) June 16, 2024
कांग्रेस ने बयान जारी कर कहा कि उनकी मंशा किसी धर्म या धार्मिक शख्सियत का अपमान करने की नहीं है. केरल कांग्रेस ने कहा कि कोई भी कांग्रेसी कार्यकर्ता पोप का अपमान करने का दूर-दूर तक नहीं सोचेगा. दुनियाभर के ईसाई उन्हें भगवान की तरह देखते हैं.