सीरवी समाज सूरत का प्रथम क्रिकेट महाकुंभ समापन समारोह का आज सेमीफाइनल व फाइनल लाइव स्पोर्ट्स क्रिकेट ग्राउंड कैनल रोड कोसमाडा सूरत में खेला गया सुबह 10:00 बजे प्रथम सेमीफाइनल बेंगलुरु वर्सेस पुणे के बीच खेला गया पुणे ने विजय हासिल की दूसरा सेमीफाइनल मुंबई वर्सेस चेन्नई के बीच खेला गया चेन्नई विजय रही इसी बीच मारवाड़ जंक्शन के विधायक श्री केसाराम जी चौधरी का सर्व समाजो द्वारा स्वागत समारोह किया गया संथा सचिव भंवर लाल भायल ने सभी समाजों को स्वागत संबोधन किया उसके बाद सभी समाजों द्वारा स्वागत और भव्य विजय की बधाई दी गई.
इसी बीच अध्यक्ष श्री हेमाराम पवार के साथ समाज बंधुओ के साथ समाज रत्न का मोमेंटो देकर स्वागत किया उप सचिव संजय राठौड़ ने बताया कि विधायक महोदय ने सभी को कहा कि खेल ही व्यक्ति को उत्कृष्ट व सफल बनाता है खेल हमेशा खेलते रहना चाहिए ताकि समाज की एकता और भाई सारा बना रहता है जीवन की स्वास्थ के लिए खेल जरूरी है और इसके बाद मेगा फाइनल महाकुंभ शुरू हुआ पुणे ने टोस जीतकर क्षेत्र रक्षण का निर्णय लिया और अंत में चैंपियन पुणे की टीम रही मीडिया प्रभारी पेमाराम चोयल ने बताया कि सबसे ज्यादा चौके सुरेश चेनाई सबसे ज्यादा सिक्स मुकेश पुणे और सुरेश होम्बड सूरत और बेस्ट गेंदबाज कुशल चेनाई बेस्ट बलेबाज मनोज चेनाई फाइनल का मेन ऑफ द मैच जयेश पुणे को दिया गया स्टेडियम में भारी संख्या में दर्शक अपने परिवार के साथ आए जिसमें बुजुर्ग महिलाएं खेल प्रेमी नन्हे मुन्ने बच्चे के साथ लगभग 10000 की संख्या ने महाकुंभ का आनंद लिया .
रिपोर्टर-तेजस वशी(सूरत)