जी20 समिट के समापन के बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के साथ द्विपक्षीय बैठक की। क्राउन प्रिंस से बातचीत के दौरान पीएम ने कहा कि भारत और सऊदी अरब के बीच की दोस्ती क्षेत्रीय और वैश्विक स्थिरता और कल्याण के लिए महत्वपूर्ण है।
सऊदी सबसे महत्वपूर्ण रणनीतिक साझेदार
सऊदी अरब को भारत का सबसे महत्वपूर्ण रणनीतिक साझेदारों में से एक बताते हुए मोदी मोदी ने कहा कि दोनों देश बदलते समय के साथ संबंधों में नए आयाम जोड़ रहे हैं। मोदी और बिन सलमान ने भारत-सऊदी अरब रणनीतिक साझेदारी परिषद की पहली बैठक में द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की।
#WATCH | Delhi | Crown Prince & PM of the Kingdom of Saudi Arabia Prince Mohammed bin Salman bin Abdulaziz Al Saud says, "…There was no disagreement at all during the history of this (India-Saudi Arabia) relationship but there is cooperation to build the future of our country… pic.twitter.com/Xs54BV4Gpa
— ANI (@ANI) September 11, 2023
नए स्तर पर पहुंचेगी हमारी साझेदारी
बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि हमले इस साझेदारी को नए स्तर पर ले जाने के लिए कई पहलों की पहचान की है। पीएम ने कहा कि आज की बैठक से दोनों देशों के संबंधों को एक नई दिशा और ऊर्जा मिलेगी। महत्वपूर्ण क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच का सहयोग और बढ़ाने के लिए 2019 में भारत-सऊदी अरब रणनीतिक साझेदारी परिषद की घोषणा की गई थी।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi says, "…For India, Saudi Arabia is one of its most important strategic partners. As two large and fast-growing economies of the world, our mutual cooperation is important for peace and stability in the entire region. In our talks, we have… pic.twitter.com/q72iT4rFvU
— ANI (@ANI) September 11, 2023