जी-20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) में नई दिल्ली घोषणा पत्र को लेकर सदस्य देशों के बीच सहमति बन गई है। इसी बीच जी-20 शेरपा अमिताभ कांत, विदेश मंत्री एस. जयशंकर और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को 33 पन्नों के नई दिल्ली जी-20 लीडर्स घोषणा पत्र की जानकारी साझा की।
क्या कुछ बोले एस. जयशंकर?
जयशंकर ने कहा कि हमारी अध्यक्षता का संदेश ‘एक धरती, एक परिवार, एक भविष्य’ है। भारत की अध्यक्षता में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन में 20 सदस्य देशों, नौ आमंत्रित देशों और 14 अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं ने हिस्सा लिया। उन्होंने कहा, – “हमारे लिए यह संतुष्टि की बात है कि अफ्रीकन यूनियन को आज भारत की अध्यक्षता में जी-20 की स्थायी सदस्यता दी गई।”
#WATCH | G 20 in India | On African Union becoming a member of the G20, EAM Dr S Jaishankar says, "Last year during the Bali Summit, Senegal President Macky Sall who was President of the African Union at that time came to Indonesia's President and PM (Modi). He complained about… pic.twitter.com/GAsbeINPOu
— ANI (@ANI) September 9, 2023
विदेश मंत्री ने कहा कि जी-20 शिखर सम्मेलन हमारे लिए हमारी संस्कृति, परंपरा और विरासत को प्रदर्शित करने का एक अवसर था। जी-20 ने भारत को विश्व के लिए तैयार करने और विश्व को भारत के लिए तैयार करने में योगदान दिया है।
उन्होंने कहा कि जी-20 के सदस्य देशों ने नई दिल्ली घोषणा पत्र पर जो सहमति जताई है वह मजबूत, टिकाऊ, संतुलित और समावेशी विकास को बढ़ावा देने पर केंद्रित है। इसकी मदद से हम सतत विकास लक्ष्य को हासिल करेंगे।
G20 Declaration focuses on promoting strong, sustainable, inclusive growth: Jaishankar
Read @ANI Story | https://t.co/aLeW1SbRUA#Jaishankar #G20India2023 #G20SummitDelhi #sustainable #G20Declaration pic.twitter.com/ykjgx3VyUF
— ANI Digital (@ani_digital) September 9, 2023