उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के बाद अब गुजरात में ट्रेन हादसा हो गया। गुजरात के वलसाड और सूरत स्टेशनों के बीच ये हादसा हुआ है। वलसाड के डूंगरी के करीब मालगाड़ी के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। इससे इस रूट की ट्रेनों की आवाजाही पर असर पड़ गया। इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।
ट्रेनों की आवाजाही पर पड़ा असर
रेलवे विभाग को इस हादसे की जानकारी मिलते ही मुंबई-अहमदाबाद लाइन पर अधिकारी और कर्मचारी घटना स्थल पर पहुंचे और ट्रैक को खाली कराने का काम शुरू किया गया। पश्चिमी रेलवे के अधिकारी ने कहा कि मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरने के कारण रेल यातायात प्रभावित हो गया। थोड़ी देर के लिए ट्रेनों की आवाजाही पर असर पड़ा है। इसके बाद इसे सही कर लिया गया। इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।
चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतरे
बता दें कि गुरुवार को उत्तर प्रदेश के गोंडा स्टेशन के पास चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई लगभग 30 अन्य घायल हो गए। हादसे में मृतकों के परिजनों को दस-दस लाख, गंभीर रूप से घायलों को ढाई-ढाई लाख रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया गया है।
हादसे के बाद पटरी से डिब्बे को हटाया गया
मालगाड़ी सूरत की तरफ जा रही थी। मुंबई-अहमदाबाद ट्रंक रूट पर यह दुर्घटना उस समय हुई, जब केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव यहां पश्चिम रेलवे मुख्यालय में रेलवे सुरक्षा और अन्य मुद्दों की समीक्षा कर रहे थे। घटना के बाद रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और पटरी से उतरे डिब्बे को ट्रैक से हटवाया। इसके बाद इस रूट पर ट्रेनों का संचालन शुरू हो सका। इसके साथ ही जांच की जा रही है कि घटना किस कारण हुई है।