प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में राष्ट्रीय औद्योगिक गलियारा विकास कार्यक्रम (NICDP) के तहत 12 इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी तैयार करने की मंजूरी दी गई. इस प्रोजेक्ट में यूपी के आगरा और प्रयागराज के अलावा बिहार के गया जिले को शामिल किया गया है. सरकार इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट के जरिए 28,602 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. सरकार की ओर से कहा गया कि इस प्रोजेक्ट से 10 लाख लोगों को सीधे तौर पर रोजगार मिलेगा.
#WATCH | After the cabinet meeting, Union Minister Ashwini Vaishnaw says, "…About 10 lakh direct jobs and 30 lakh indirect employment potential will be created through this…There will be a lot of focus on plugin play and walk-to-work concepts. Today, manufacturing activities… pic.twitter.com/Ry5Gh6HyIM
— ANI (@ANI) August 28, 2024
केंद्रीय मंत्री सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कैबिनेट के फैसले के बारे में बताया कि घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 9 राज्यों में 12 नए इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी को बनाने मंजूरी दी है. इस पर 28,602 करोड़ रुपये का निवेश होगा. प्रस्तावित 12 इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी के जरिए 1.52 लाख करोड़ रुपये की निवेश संभावनाएं पैदा होंगी.
#WATCH | After the cabinet meeting, Union Minister Ashwini Vaishnaw says, "…Cabinet today approved 12 Industrial Smart Cities under National Industrial Corridor Development Programme. The government will invest Rs 28,602 crore for this project…" pic.twitter.com/KxNYqNZ5dT
— ANI (@ANI) August 28, 2024
किन-किन शहरों को मिलेगा फायदा
सरकार के इस फैसले को 9 राज्यों में फैले और 6 प्रमुख गलियारों के साथ रणनीतिक रूप से नियोजित इस प्रोजेक्ट को देश की विनिर्माण क्षमताओं और आर्थिक विकास को बढ़ाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है.
ये औद्योगिक क्षेत्र उत्तराखंड के खुरपिया, पंजाब के राजपुरा-पटियाला, महाराष्ट्र के दिघी, केरल के पलक्कड़, उत्तर प्रदेश के आगरा और प्रयागराज, बिहार के गया, तेलंगाना के जहीराबाद, आंध्र प्रदेश के ओरवाकल और कोप्पर्थी तथा राजस्थान के जोधपुर-पाली में स्थित होंगे.
#WATCH | On risks posed by foreign objects placed on tracks, Railways Minister Ashwini Vaishnaw says, "This is a sensitive issue. We are doing a detailed inquiry into each incident. In some incidents, a disturbing trend has been seen…Our focus is on running Railways… pic.twitter.com/OW4wlY20dv
— ANI (@ANI) August 28, 2024
कार्यक्रम से 40 लाख रोजगार की संभावना
राष्ट्रीय औद्योगिक गलियारा विकास कार्यक्रम के तहत इन क्षेत्रों में रोजगार के कई अहम अवसर पैदा होने की उम्मीद है, जिसमें करीब 10 लाख लोगों को प्रत्यक्ष नौकरियां और नियोजित औद्योगीकरण के जरिए 30 लाख लोगों तक अप्रत्यक्ष नौकरियां पैदा होंगी.
इससे पहले पीएम मोदी की अगुवाई में आज बुधवार को कैबिनेट की बैठक हुई. बैठक में पीएम मोदी के अलावा गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल हुए. कैबिनेट मीटिंग के बाद प्रधानमंत्री मोदी की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बीच अलग से भी एक बैठक हुई.
#WATCH | Delhi | Railways Minister Ashwini Vaishnaw says, "10 years ago, the average construction pace in Railways was 4 km per day. Today, it is 14.5 km per day of railway lines being constructed. 5300 km of railway lines were added to the existing network last year. All… pic.twitter.com/FvDX4CPJjD
— ANI (@ANI) August 28, 2024
रेलवे के तीन इंफ्रा प्रोजेक्ट को मंजूरी
इसके अलावा रेलवे के तीन इंफ्रा प्रोजेक्ट को मंजूरी दी गई है. जमशेदपुर पुरूलिया आसनसोल से 121 किलोमीटर की तीसरी लाइन, दूसरा सरडेगा- (सुंदरगढ़ जिला)- भालूमुडा( रायगढ़ जिला) के बीच 37 किलोमीटर की नई डबल लाइन और तीसरा बरगढ़ रोड से नवापारा (ओडिशा) 138 किलोमीटर की नई लाइन शामिल है.
कैबिनेट ने कृषि फंड को बढ़ा दिया है. एग्री इंफ्रा फंड साल 2020 में शुरू किया गया था, जिसका कॉर्पस एक लाख करोड़ का था. इसके अलावा कैबिनेट ने 234 शहरों में FM रेडियो की सुविधा शुरू करने पर अपनी मुहर लगाई है. इसके लिए 730 चैनल का ऑक्शन किया जाएगा.
#WATCH | On the Railways recruitment calendar, Union Minister Ashwini Vaishnaw says, "Railways has already advertised close to 45,000 vacancies in first and second quarter employment notifications. In the last recruitment cycle, 1,54,000 people were given jobs in the Railways." pic.twitter.com/FHQhQCvvOC
— ANI (@ANI) August 28, 2024
हाल के दिनों में ट्रेन हादसों में तोड़फोड़ के एंगल पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि यह बेहद संवेदनशील मामला है. हम हर घटना की विस्तृत जांच कर रहे हैं. मुझे नहीं लगता कि रेलवे को आरोप-प्रत्यारोप का हिस्सा बनना चाहिए. यह राजनीति से ऊपर होना चाहिए. यदि कुछ भी नकारात्मक है तो हम सभी को एक साथ खड़ा होना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि रेलवे कुशलतापूर्वक चले.