केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह, पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव और वैज्ञानिक डॉ. एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्न देने की घोषणा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार जताया है।
शाह ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, “पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी को ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किये जाने की घोषणा से अत्यंत प्रसन्नता हुई। आजीवन किसानों के लिए समर्पित चौधरी साहब ने किसान कल्याण के लिए अनेक कार्य किए। चौधरी साहब जीवनपर्यंत लोकतांत्रिक मूल्यों के संरक्षण के प्रति समर्पित रहे और उन्होंने आपातकाल का डटकर मुकाबला किया। उन्होंने अपने निर्णयों से पूरे देश को यह बताया कि किसान का बेटा देश के भरण-पोषण से लेकर नीतिगत निर्णय भी ले सकता है। चौधरी साहब के सम्मान के माध्यम से देश के करोड़ों किसानों और मेहनतकश लोगों को सम्मानित करने के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का आभार व्यक्त करता हूं।”
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी को ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किये जाने की घोषणा से अत्यंत प्रसन्नता हुई।
आजीवन किसानों के लिए समर्पित चौधरी साहब ने किसान कल्याण के लिए अनेक कार्य किए। चौधरी साहब जीवनपर्यंत लोकतांत्रिक मूल्यों के संरक्षण के प्रति समर्पित रहे और उन्होंने… pic.twitter.com/nPlLNVi12B
— Amit Shah (@AmitShah) February 9, 2024
शाह ने भारतीय अर्थव्यवस्था को सबसे मुश्किल दौर से बाहर निकालने वाले देश के पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव को भारत रत्न सम्मान देने को एक महान राजनेता को सच्ची श्रद्धांजलि और देश को खाद्य संकट के युग से निकालकर खाद्य सुरक्षा की ओर ले जाने का कठिन कार्य करने वाले दुर्लभ प्रतिभा डॉ. एमएस स्वामीनाथन को भी भारत रत्न से सम्मानित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद कहा है।
Bharat Ratna to Former Prime Minister PV Narasimha Rao Garu is a befitting tribute to the legendary statesman who shaped the history of our nation with an iconoclastic vision, intellect, and statesmanship. The contributions of PV Narasimha Rao Ji in navigating our economy safely… pic.twitter.com/ygfD2WC5ub
— Amit Shah (@AmitShah) February 9, 2024
Honoring the illustrious Dr. MS Swaminathan Ji with the Bharat Ratna is a testament to our nation's profound sense of gratitude towards the great souls who laid the foundation of its progress.
Our history remembers Swaminathan Ji as a rare genius whose scientific prowess… pic.twitter.com/781GRYVowF
— Amit Shah (@AmitShah) February 9, 2024