सीएम भूपेंद्र पटेल ने कहा कि महाकुंभ क्षेत्र में सुंदर व्यवस्था की गई है और कहीं भी किसी को कोई समस्या का सामना नहीं करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘त्रिवेणी संगम में स्नान मेरे लिए सौभाग्य की बात है। भारत की आस्था के केंद्र त्रिवेणी संगम में स्नान करने के बाद हर व्यक्ति स्वयं को भाग्यशाली मानता है।’’
बड़े हनुमान मंदिर में सीएम भूपेंद्र पटेल ने पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना की और आरती की। मंदिर के महंत और बाघंबरी गद्दी के पीठाधीश्वर बलबीर गिरि जी महाराज ने सीएम पटेल को लेटे हनुमान के मंदिर की प्रतिकृति भेंट की।
https://twitter.com/ANI/status/1887791089815531994
बड़े हनुमान मंदिर में दर्शन और पूजन के बाद मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल सेक्टर-सात स्थित गुजरात पवेलियन पहुंचे और वहां का अवलोकन किया। गुजरात पवेलियन में उन्होंने ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’, साबरमती आश्रम और सूर्य मंदिर की प्रतिकृतियों का निरीक्षण किया।
#WATCH | #MahaKumbh2025 | Prayagraj, UP: Gujarat CM Bhupendra Patel takes a holy dip at Sangam Ghat. pic.twitter.com/ENeJnd0Olt
— ANI (@ANI) February 7, 2025