गुजरात के अहमदाबाद के साबरमती इलाके में पार्सल में ब्लास्ट होने से हड़कंप मच गया। पार्सल डिलीवरी करने वाला और पार्सल लेने वाला दोनों घायल हो गए। घटना शनिवार सुबह करीब 10.30 बजे शिवम रो हाउस में हुई। पुलिस के मुताबिक पार्सल डिलीवरी करने वाला और पार्सल लेने वाला दोनों घायल हैं। पुलिस के मुताबिक पार्सल में बैटरी में ब्लास्ट हुआ। पार्सल ब्लास्ट की खबर मिलते ही स्थानीय पुलिस ने स्थल पर पहुंच कर तहकीकात शुरू की ।
#WATCH | Gujarat: Police, Bomb Disposal Squad, Dog Squad, FSL arrive at the spot in Sabarmati where a parcel explosion took place. https://t.co/Cb3W3tukQA pic.twitter.com/2vGlQZi7eC
— ANI (@ANI) December 21, 2024
आरोपी को किया गया गिरफ्तार
पुलिस अधिकारी नीरज कुमार बरगुर्जर ने बताया कि साबरमती में गौरव गढ़वी नामक व्यक्ति बलदेव के आवास पर आया और एक पार्सल सौंपा जो फट गया। आरोपी गौरव गढ़वी को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों के बीच आंतरिक विवाद था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अन्य आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस, बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वाड, एफएसएल मौके पर मौजूद है।
पार्सल में थी ये चीजें
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने पार्सल बनाकर लेकर आया था। पार्सल में ब्लेड और इलेक्ट्रॉनिक स्विच भी थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस घटना में किसी की जान नहीं गई है। आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है। साबरमती पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान गौरव गढ़वी के रूप में हुई, जो यहां बलदेवभाई को पार्सल पहुंचाने आया था। हालाँकि, डिलीवरी के दौरान पार्सल में विस्फोट हो गया, जिससे बलदेवभाई के भाई किरीट सुखाड़िया और गढ़वी खुद घायल हो गए।
#WATCH | Gujarat: JCP Ahmedabad Police, Neeraj Kumar Bargurjar says "In Sabarmati, one Gaurav Garhvi came to the residence of Baldev and handed over a parcel which exploded. The accused Gaurav Garhvi has been arrested. There was an internal dispute between the two. The police are… pic.twitter.com/HwEIU8lahO
— ANI (@ANI) December 21, 2024
जांच में जुटी पुलिस
जांच के दौरान यह बात सामने आई कि यह धमाका निजी पारिवारिक विवाद का नतीजा था। प्रारंभिक जांच से पता चला कि विस्फोट में शराब के कंटेनरों का इस्तेमाल किया गया था। पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है। विस्फोट को अंजाम देने में शामिल लोगों के नामों की पहचान कर ली गई है और जांच जारी है।