अहमदाबाद के शाहीबाग विस्तार स्थित फॉरेन पोस्ट ऑफिस से अहमदाबाद क्राईम ब्रांच ने दो दिन पहले पौने चार किलो का हाइब्रिड गांजा पार्सल से जब्त किया था। इस मामले में खुलासा हुआ है कि आने वाले पार्सल में से कुछ पार्सल अहमदाबाद और सूरत में डिलीवर हुए हैं। जिसके चलते पार्सल ले जाने वाले लोगों तक पहुँचने की दिशा में पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई है। वहीं दूसरी ओर सूरत पुलिस ने एक हीरा दलाल के घर से एलएसडी ड्रग्स और हाइब्रिड गांजा जब्त किया है।
अहमदाबाद क्राइम ब्रांच में 2 दिन पहले शाहीबाग स्थित फॉरेन पोस्ट ऑफिस से विदेश से पार्सल में भेजा गया पौने चार किलो का हाइब्रिड गांजा जब्त किया था। इस मामले की जांच में खुलासा हुआ है कि अहमदाबाद और सूरत में हाइब्रिड गांजे के पार्सल कुछ ग्राहक को डिलीवर हो चुके हैं। जिसके चलते यह कंसाइनमेंट फॉरेन पोस्ट ऑफिस के बाहर डिलीवर हो जाने की जानकारी सामने आई है।
अब क्राइम ब्रांच ने फॉरेन पोस्ट ऑफिस में से यह कंसाइनमेंट कौन, कब और कैसे लेकर गया इस दिशा में जांच शुरू की है। इसके लिए पुलिस ने फॉरेन पोस्ट ऑफिस और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किये है। क्राइम ब्रांच की अलग-अलग टीम ने डार्क वेब पर भी नजर रखना शुरू किया है जिसकी वजह से डार्क वेब के जरिए हाइब्रिड गांजा ऑर्डर करने वाले ग्राहकों तक पहुंचा जा सके।
सूरत से 43.15 लाख का हाईब्रिड गांजा और एलएसडी ड्रग्स जब्त
सूरत एसओजी और पीसीबी की टीम ने जानकारी के आधार पर कृष्ण कुंज सोसाइटी में रहने वाले हीरा दलाल पार्थ मंदिरवाला के घर से डार्क वेब के जरिए मंगाया गया हाइब्रिड गांजा और एलएसडी ड्रग्स के नौ ब्लाटर पेपर मिलाकर रुपया 43.15 लाख का जत्था जब्त किया है। पार्थ मंदिरवाला घर पर न होने के कारण उनके पिता की पूछताछ की गई जिसमें सामने आया कि पार्थ हीरा की दलाली करता है और इसके लिए वह आए दिन थाईलैंड, बैंगकॉक समेत के देशों में जाता है। हाल ही में वह 29 मई को थाईलैंड के लिए रवाना हुआ था। पार्थ को गांजे की लत है इस बात से उसके पिता और उसकी पत्नी अनजान थे। पार्थ मंदिरवाला थाईलैंड में होने के कारण पुलिस ने उसे वांटेड घोषित कर जांच आगे बढ़ाई है।