गुजरात क्षेत्रीय भाजपा की विस्तृत कार्यकारिणी बैठक जुलाई के प्रथम सप्ताह में 2 दिन के लिए आयोजित होने जा रही है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सी आर पाटील की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली इस बैठक में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल विशेष उपस्थित रहेंगे।
गुजरात भाजपा की विस्तृत प्रदेश कार्यकारिणी बैठक जुलाई के प्रथम सप्ताह में आयोजित होने जा रही है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री सी आर पाटील की अध्यक्षता में यह कार्यकारिणी बैठक आयोजित होगी। यह बैठक सारंगपुर के अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण मंदिर में जुलाई के प्रथम सप्ताह में आयोजित होगी। दो दिन के लिए आयोजित होने जा रही इस बैठक में क्षेत्रीय अधिकारी,तमाम मोर्चा के राष्ट्रीय अधिकारी, अध्यक्ष, महामंत्री, क्षेत्रीय सेल के संयोजक, कार्यकारिणी सभ्य, आमंत्रित सभ्य और विशेष आमंत्रित सभ्य उपस्थित रहेंगे।
इसके अलावा जिला-महानगर के प्रभारी, अध्यक्ष, महामंत्री, सांसद, विधायक, जिला पंचायत के अध्यक्ष, महानगरों के मेयर एवं जिला-महानगर के मंडल प्रमुख भी उपस्थित रहेंगे। क्षेत्रीय महामंत्री रजनी पटेल ने तमाम नेताओं को कार्यकारिणी का निमंत्रण भेजा है। इस बैठक में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल विशेष उपस्थित रहेंगे।
कार्यकारिणी में इन मुद्दों पर होगी चर्चा
इस बैठक में लोकसभा चुनाव के परिणाम आने वाले स्थानिय स्वराज्य संस्थाओं के चुनाव एवं क्षेत्रीय संगठन को ज्यादा मजबूत करने के मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है।