प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को डांस करते देखा है कभी? नहीं तो आज देख लीजिए। उन्होंने खुद अपने डांस का मीम अपने X हैंडल पर ट्वीट किया। जी हां, एक शख्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बंगाली गाने पर डांस करते हुए का मीम बनाया, जो उनका इतना अच्छा लगा कि उन्होंने उसे अपने X हैंडल पर पोस्ट किया और लिखा कि खुद को डांस करते देखकर अच्छा लगा रहा है। सच में, बहुत अच्छी क्रिएटिविटी है।
Like all of you, I also enjoyed seeing myself dance. 😀😀😀
Such creativity in peak poll season is truly a delight! #PollHumour https://t.co/QNxB6KUQ3R
— Narendra Modi (@narendramodi) May 6, 2024
कृष्णा नाम यूजर ने पोस्ट किया वीडियो
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी को डांस करते हुए दिखाने वाला मीम कृष्णा नामक X यूजर ने पोस्ट किय है। उसने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा कि Posting this video cuz I know that ‘THE DICTATOR’ is not going to get me arrested for this.’ कृष्णा ने प्रधानमंत्री मोदी को अपने कैप्शन में तानाशाह लिखा, लेकिन प्रधानमंत्री ने इसे इग्नोर करते हुए वीडियो को पसंद किया और उसे अपने X हैंडल पर पोस्ट किया।
Request everyone not to share this meme on Mamata Banerjee. 🙏🏽
West Bengal Police under Mamata Banerjee had issued a notice to @SoldierSaffron7, for posting this video meme.
I repeat, please don't share this meme. 🙏🏽pic.twitter.com/l2bmuZ0CY6 https://t.co/hvuuePSTzP
— Error 404 (@jxh45) May 6, 2024
ममता बनर्जी के डांस करते का मीम भी वायरल
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी की तरह पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के डांस करने का मीम भी वायरल हुआ है। वीडियो में ममता बनर्जी को उनके अपने भाषण पर डांस करते हुए दिखाया गया है। हालांकि पश्चिम बंगाल पुलिस ने वीडियो पर आपत्ति जताई और तीखी प्रतिक्रिया दी। वहीं ट्वीट का जवाब देते हुए कोलकाता पुलिस ने यूजर को अपना नाम, पता बताने को कहा। अगर उसने ऐसा नहीं किया तो उसके खिलाफ CRPC की धारा 42 के तहत कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश हैं।