उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि के अवसर पर लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में बिना नाम लिए सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा. हाल ही में महाकुंभ को लेकर अखिलेश यादव के दिए बयानों पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ये नकारात्मकता फैलाने वाले लोग हैं. महाकुंभ में पूरा देश आ रहा है और 29 दिनों में 45 करोड़ श्रद्धालुओं अब तक स्नान कर चुके हैं. 45 करोड़ आकर डुबकी लगाकर चले गए… इससे बड़ी चीज क्या हो सकती है. लेकिन इसको लेकर भी नकारात्मकता फैलाई जा रही है. ये नकारात्मकता फैलाने वाले वही लोग हैं, जिन्होंने जीवन भर सरकार का VVIP ट्रीटमेंट लिया है. ये लोग VVIP सुविधा भोग रहे हैं. इतना ही नहीं आनेवाली पीढ़ी के लिए भी रास्ता खोलने का प्रयास किया, उनकी आने वाली पीढ़ी भी इस VVIP सुविधाओं का भोग ले. ये वही लोग हैं जो नकारात्मकता पैदा करके भारत और सनातन धर्म के विरोध में अपने आप को सदैव खड़ा करते हैं, दुष्प्रचार करते हैं.
श्रद्धेय पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि के अवसर पर आज लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का विचार-दर्शन 'नए भारत' की आधारशिला है। यही आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के भारत के… pic.twitter.com/wmGqNxnEmG
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 11, 2025
योगी आदित्यनाथ का जवाब
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव पर पलटवार करते हुए कहा कि कुछ लोग भारत और सनातन धर्म के विरोध में लगातार नकारात्मकता फैलाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि महाकुंभ का आयोजन ऐतिहासिक रूप से सफल रहा है और इसे लेकर भ्रम फैलाने की कोशिशें हो रही हैं।
ये नकारात्मकता फैलाने वाले वही लोग हैं, जिन्होंने जीवन भर सरकार का VVIP Treatment लिया है…
ये भारत और सनातन धर्म के विरोध में अपने आप को सदैव खड़ा करते हैं, दुष्प्रचार करते हैं… pic.twitter.com/tb4V5ncruP
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 11, 2025
‘सबका साथ, सबका विकास’ का उल्लेख
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीति ‘सबका साथ, सबका विकास’ ही अंत्योदय का वास्तविक भाव है। उन्होंने दावा किया कि केंद्र सरकार ने पिछले वर्षों में चार करोड़ गरीबों को मकान उपलब्ध कराए हैं, जिससे सामाजिक न्याय की दिशा में बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है।
'सबका साथ-सबका विकास' मंत्र का ही कमाल है कि देश के अंदर 4 करोड़ गरीबों के मकान बन गए… pic.twitter.com/4PSouZwHBi
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 11, 2025
'सबका साथ-सबका विकास' का भाव ही 'अंत्योदय' का भाव है… pic.twitter.com/mluo0YKB1X
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 11, 2025
महाकुंभ को लेकर सियासत तेज
महाकुंभ 2025 को लेकर सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्षी सपा के बीच सियासी जंग तेज हो गई है। एक तरफ भाजपा सरकार इसे अपनी उपलब्धि के रूप में पेश कर रही है, वहीं सपा इसे अव्यवस्था और कुप्रबंधन का उदाहरण बता रही है। विपक्ष का आरोप है कि प्रयागराज में श्रद्धालु यातायात जाम और सुविधाओं की कमी से परेशान हैं, जबकि सरकार इसे ऐतिहासिक और सफल आयोजन बता रही है।
इस मुद्दे को लेकर आने वाले दिनों में सियासी बयानबाजी और तेज हो सकती है, क्योंकि भाजपा और सपा के बीच 2024 लोकसभा चुनाव और 2027 विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक बढ़त हासिल करने की होड़ जारी है।