लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आ चुके हैं। इस बार का इलेक्शन बेहद दिलचस्प रहा। कई कैंडिडेट्स को मुंह की खानी पड़ी, तो कुछ ने पहली बार में जीत दर्ज कर दी। वहीं, हेमा मालिनी ने हैट्रिक मारी। लोकसभा चुनाव में मथुरा से उन्होंने तीसरी बार अपनी जीत दर्ज की है। इस शानदार जीत के बाद अभिनेत्री का पहला रिएक्शन आया है।
हेमा मालिनी ने अपनी जीत के लिए मथुरा वासियों का शुक्रिया अदा किया है। साथ ही नरेंद्र मोदी का भी खास जिक्र किया है।
मथुरा वासियों की आभारी हुईं हेमा मालिनी
हेमा मालिनी ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर जीत की खुशी जाहिर करते हुए पोस्ट शेयर किया है। अभिनेत्री ने खुद की तस्वीर पोस्ट करते हुए कहा, “मैं मथुरा के हर एक बृजवासी का आभार व्यक्त करती हूं, जिनकी वजह से मैं मेरे तीसरे कार्यकाल के लिए चुनी गई हूं। सभी बेहतरीन कार्यकर्ता जिन्होंने मेरे लिए अथक परिश्रम किया, दिन-रात मेहनत की, मुझे बड़े अंतर से जिताने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया और सब कुछ भूल गए।”
I thank each and every Brijwasi in Mathura who is responsible for my getting elected for the third term🙏 All the excellent Karyakartas who worked tirelessly for me, toiling day and night, forgetting all else except to put their best effort to seeing me win with a big margin🙏 I… pic.twitter.com/B8o036MBXO
— Hema Malini (@dreamgirlhema) June 5, 2024
मोदी जी को बताया हैट्रिक की वजह
उन्होंने आगे कहा, “मैं उन सभी विधायकों का भी आभार व्यक्त करती हूं। जिन्होंने इस जीत के लिए चौबीसों घंटे काम किया। मैं आप सभी का जितना भी आभार व्यक्त करूं कम है। मैं आपके अथक प्रयासों के लिए दिल से आपका शुक्रिया अदा करती हूं। सबसे बढ़कर, मैं इस अवसर पर मोदी जी को मुझ पर विश्वास करने और मुझे मथुरा से तीसरे कार्यकाल के लिए खड़ा करने के लिए कहने के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं। जय हिंद! जय भारत!”
बेटी एशा देओल ने मनाया जश्न
हेमा मालिनी की जाति पर उनकी बेटी एशा देओल ने भी खुशा जाहिर की। 3 जून को रिजल्ट आने के बाद उन्होंने मां की जीत का जश्न मनाया और सोशल मीडिया के जरिए उन्हें बधाई दी। एशा देओल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर हेमा मालिनी की एक तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, बधाई हो मां।