जम्मू-कश्मीर एक बार फिर से आतंकी हमलों की चपेट में है। प्रदेश के रियासी, कठुआ और डोडा में एक के बाद एक लगातार आतंकी हमले हुए हैं। इन आतंकी हमलों में कई आम लोगों की जान भी चली गई है। वहीं, 2 आतंकी भी मारे गए हैं। सेना और पुलिस के जवान सभी इलाकों में तलाशी अभियान चलाकर आतंकियों का सफाया करने में लगे हुए हैं। अब पीएम नरेंद्र मोदी ने भी जम्मू-कश्मीर के हालात पर अपडेट लिया है।