देश दुनिया के इतिहास में आज की तारीख तमाम अहम घटनाओं से जुड़ी हुई है, लेकिन खेल के क्षेत्र में आज का दिन बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है, क्योंकि 7 अगस्त यानि आज ही के दिन भारत के गीत सेठी ने बिलियर्ड्स के खेल में नया कीर्तिमान बनाया था। गीत श्रीराम सेठी ने साल 1985 में आज ही के दिन विश्व अमेच्योर बिलियर्ड्स चैंपियनशिप में आस्ट्रेलिया के बॉब मार्शल को हराकर खिताबी जीत हासिल की थी। दोनों के बीच तकरीबन आठ घंटे तक चले इस मैच की चर्चा लंबे समय तक रही थी। तो वहीं नोबेल पुरस्कार विजेता गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर का निधन 7 अगस्त, 1941 में हुआ था। वे ऐसे मानवतावादी विचारक थे, जिन्होंने साहित्य, संगीत, कला और शिक्षा जैसे क्षेत्रों में अपनी अनूठी प्रतिभा का परिचय दिया था।