प्रयागराज में हुए भीषण सड़क हादसे में 10 श्रद्धालुओं की मौत और 19 लोगों के घायल होने की दुखद खबर है। यह हादसा शुक्रवार देर रात प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर हुआ, जब संगम स्नान के लिए आ रहे छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं की बोलेरो बस से टकरा गई। बोलेरो में सवार सभी 10 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बस में सवार 19 श्रद्धालु घायल हो गए, जिन्हें रामनगर सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर गहरा शोक जताया है और अधिकारियों को तत्काल राहत एवं बचाव कार्य करने के निर्देश दिए हैं।
इसके अलावा, प्रयागराज महाकुंभ में एक अन्य हादसा हुआ, जहां शास्त्री ब्रिज एंट्री पॉइंट के पास एक कार में आग लग गई। गनीमत रही कि कार में बैठे सभी श्रद्धालुओं को सुरक्षित बचा लिया गया और फायर ब्रिगेड ने समय रहते आग पर काबू पा लिया।
श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर प्रशासन को और अधिक सतर्कता बरतने की जरूरत है, ताकि इस तरह की दुखद घटनाओं से बचा जा सके।