गुजरात में भारी बारिश के कारण द्वारका जिले के खंभालिया तालुका में एक घर ढह गया। इस हादस में तीन महिलाओं की मौत हो गयी। एनडीआरएफ की टीमें पहुंच गई हैं और बचाव अभियान चलाया जा रहा है।
जानकारी के लिए बता दें कि महिलाओं का शव मलबे में दब गया है। एनडीआरएफ की एक टीम ने युद्ध स्तर पर बचाव अभियान चलाया और तीनों शवों को बरामद किया।
#WATCH | Gujarat: Due to heavy rainfall, a house collapsed in Khambhalia taluka of Dwarka district. The NDRF team is present at the spot and a rescue operation is underway. More details awaited. pic.twitter.com/ZbcDBZvk1A
— ANI (@ANI) July 23, 2024
छह घंटा तक चलाया अभियान
पुलिस ने बताया की मकान जर्जर हालत में था। बताया जा रहा है कि यह हादसा मंगलवार शाम जाम खंभालिया शहर के गगवानी फली इलाके में हुआ। छह घंटे तक चले अभियान के बाद लगभग तीन लोगों के शव बरामद किए गए हैं, जबकि पांच लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया। अभी भी बचाव अभियान जारी है।
#UPDATE | Three women died in the house collapse incident. They were buried under the debris. A team of NDRF carried out rescue operations on a war footing and recovered all three bodies: NDRF
— ANI (@ANI) July 24, 2024
दक्षिण गुजरात के कई जिलों में भारी बारिश
पिछले कई दिनों से गुजरात में भारी बारिश जारी है। सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के जिलों में भारी बारिश जारी है। इस वजह से कई इलाकों में जलभराव की समस्या देखी जा रही है। बुधवार सुबह छह बजे तक सूरत के उमरपाड़ा तालुका में छह मिमी बारिश दर्ज की गई। नदियों का जल स्तर काफी तेजी से बढ़ रहा है।
वहीं नवसारी, जूनागढ़, देवभूमि द्वारका, कच्छ, डांग और तापी जिलों में निचले इलाकों में भारी बारिश के कारण बाढ़ आ गई। प्रशासन ने प्रभावित इलाकों में लोगों के लिए निर्देश जारी किए हैं, जिसमें लोगों को अपने घरों से बाहर निकलने के लिए मना किया गया है।
हेलीकॉप्टर के जरिए चलाया जा रहा है बचाव कार्य
गुजरात में बीते कुछ दिनों से भारी बारिश ने जहां लोगों को गर्मी से राहत पहुंचाई है. वहीं, बारिश के चलते लोगों के लिए परेशानियां भी खड़ी हो गई हैं. जगह-जगह पर जरभराव की स्थिति सामने आ रही है. गुजरात के सूरत, सौराष्ट्र और देवभूमि द्वारका में भीषण बारिश से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सड़को पर पानी भरने के कारण गाड़ियों को आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों को घंटो जाम में फंसा रहना पड़ रहा है.
#WATCH गुजरात के नवसारी में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हुई। pic.twitter.com/fciD5C2cIs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 24, 2024
इसके अलावा कई जगह पर भारी बारिश के कारण इमारते ढहने की खबरे सामने आ रही हैं. जिसमें की फंसे लोगों को बाहार निकालने के लिए बुलडोजर और हेलीकॉप्टर की मदद लेनी पड़ रही है.