गुजरात दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी ने नवसारी में महिला दिवस के मौके पर लखपति दीदियों से बात की और फिर एक बड़ा रोड शो किया। इसके बाद पीएम मोदी ने नवसारी के वानसी-बोरसी में लखपति दीदी कार्यक्रम में 1.1 लाख से अधिक महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी सरकार हर महिला को सशक्त करने का काम कर रही है। उन्होंने कहा, ‘मेरे जीवन के खाते में करोड़ों माताओं, बहनों, बेटियों का आशीर्वाद है और यह लगातार बढ़ रहा है और इसलिए मैं कहता हूं कि मैं दुनिया का सबसे धनवान व्यक्ति हूं।’
#WATCH | Gujarat: Prime Minister Narendra Modi says "I extend my best wishes to the women of the country on the occasion of International Women's Day. Today, two schemes, Gujarat SAFAL and Gujarat MAITRI, have been launched here. Money for many schemes has also been transferred… pic.twitter.com/7x6pBmMCam
— ANI (@ANI) March 8, 2025
पीएम मोदी ने नवसारी में G-SAFAL और G-MAITRI सहित विभिन्न योजनाओं का भी शुभारंभ किया।
#WATCH | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के नवसारी के वानसी-बोरसी में लखपति दीदी कार्यक्रम में पहुंचे, जहां वह कार्यक्रम के दौरान 1.1 लाख से अधिक महिलाओं को संबोधित करेंगे। pic.twitter.com/AsIiHUcn4q
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 8, 2025
‘मैं मातृशक्ति को सिर झुकाकर नमन करता हूं’
महिलाओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘महाकुंभ में मुझे माता गंगा का आशीर्वाद मिला और आज मातृशक्ति के इस महाकुंभ में मुझे आप सभी माताओं-बहनों का आशीर्वाद मिला। आज महिला दिवस पर मेरी मातृभूमि गुजरात में और इस विशेष दिन पर इतनी बड़ी संख्या में आप सभी माताओं, बहनों, बेटियों की उपस्थिति में, आपके प्यार, स्नेह और आशीर्वाद के लिए मैं मातृशक्ति को सिर झुकाकर नमन करता हूं। आज हम सभी के लिए महिलाओं से प्रेरणा लेने, उनसे सीखने का दिन है। मैं आप सभी का अभिनंदन करता हूं और धन्यवाद करता हूं।’
#WATCH | Gujarat: At Lakhpati Didi event in Vansi-Borsi, Navsari, PM Narendra Modi says, "In Mahakumbh, I received the blessings of Maa Ganga and today in this Mahakumbh of Matrishakti, I received the blessings of all you mothers and sisters. Today, on Women's Day, in my… pic.twitter.com/CZ7QEgFIdS
— ANI (@ANI) March 8, 2025
मैं दुनिया का सबसे धनवान व्यक्ति हूं: PM
पीएम मोदी ने कहा, ‘आज हम सभी के लिए महिलाओं से प्रेरणा लेने, उनसे सीखने का दिन है। मैं आप सभी का अभिनंदन करता हूं और धन्यवाद करता हूं। आज मैं गर्व से कह सकता हूं कि मैं दुनिया का सबसे धनवान व्यक्ति हूं। मेरे जीवन के खाते में करोड़ों माताओं, बहनों, बेटियों का आशीर्वाद है और यह लगातार बढ़ रहा है और इसलिए मैं कहता हूं कि मैं दुनिया का सबसे धनवान व्यक्ति हूं।’
#WATCH | Navsari, Gujarat: PM Narendra Modi says, "Here in this event in Navsari, we can see the power of women. Women have taken the entire responsibility of this event. The policemen and officers deployed for the security of such a big event are all women. From constable, SP,… pic.twitter.com/Y9ijRFMqZE
— ANI (@ANI) March 8, 2025
इस आयोजन की पूरी जिम्मेदारी महिलाओं ने संभाली: PM
पीएम मोदी ने कहा, ‘यहां नवसारी के इस कार्यक्रम में हम नारी शक्ति के सामर्थ्य को देख सकते हैं। इस आयोजन की पूरी जिम्मेदारी महिलाओं ने संभाली है। इतने बड़े आयोजन की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी और अधिकारी सभी महिलाएं हैं। कांस्टेबल, एसपी, डीएसपी से लेकर वरिष्ठ अधिकारी तक, यहां सुरक्षा व्यवस्था महिलाओं द्वारा संभाली जा रही है। यह नारी शक्ति के सामर्थ्य का एक उदाहरण है। जब मैं आप सभी से मिलता हूं, तो मेरा विश्वास मजबूत होता है कि एक विकसित भारत का संकल्प पूरा होकर रहेगा और नारी शक्ति इसमें बड़ी भूमिका निभाएगी।’
महिलाएं देश के हर क्षेत्र और आयाम में परचम लहरा रही: PM
पीएम मोदी ने कहा, ‘चाहे राजनीति हो या खेल का मैदान, न्यायपालिका हो या पुलिस, महिलाएं देश के हर क्षेत्र और आयाम में परचम लहरा रही हैं। 2014 के बाद से देश में महत्वपूर्ण पदों पर महिलाओं की भागीदारी तेजी से बढ़ी है। 2014 के बाद से केंद्र सरकार में सबसे ज्यादा महिलाएं मंत्री बनी हैं और संसद में भी महिलाओं की मौजूदगी में बड़ी बढ़ोतरी हुई है।’
पीएम मोदी ने कहा, ‘शास्त्रों में नारी को नारायणी कहा गया है। नारी का सम्मान समाज और देश के विकास की पहली सीढ़ी है। इसलिए भारत को विकसित देश बनाने के लिए, भारत के तेज़ विकास के लिए, आज भारत महिला-नेतृत्व वाले विकास के रास्ते पर चल पड़ा है। हमारी सरकार महिलाओं के जीवन में सम्मान और सुविधा दोनों को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है।’
#WATCH | Gujarat: Prime Minister Narendra Modi says "Today, on this day, I can proudly say that I am the richest person in the world. When I say that I am the richest person in the world, many people will perk up their ears. Today, the entire troll army will enter the fray, but I… pic.twitter.com/Cci2EEzNR1
— ANI (@ANI) March 8, 2025
PM मोदी ने महिला लाभार्थियों से की बात
इससे पहले पीएम मोदी ने ‘लखपति दीदी’ योजना के लाभार्थियों से बातचीत की। वानसी बोरसी गांव में ‘लखपति दीदी सम्मेलन’ में शामिल हुए मोदी ने 25,000 से अधिक स्वयं-सहायता समूहों (एसएचजी) की 2.5 लाख से अधिक महिलाओं को 450 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता भी वितरित की। ‘लखपति दीदी’ योजना केंद्र सरकार द्वारा 2023 में शुरू की गई थी और इसमें स्वयं सहायता समूहों की महिला सदस्यों को उन ‘लखपति दीदी’ के रूप में मान्यता दी गई है जिनकी कृषि, पशुपालन और छोटे उद्योगों से कम से कम एक लाख रुपये की वार्षिक आय है।
#WATCH | गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवसारी में लखपति दीदियों से बातचीत की। pic.twitter.com/KqHtOEzVWP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 8, 2025
PM के साथ महिलाओं ने अपने अनुभव साझा किए
मोदी ने ‘लखपति दीदियों’ के एक समूह के साथ ‘प्रेरणा संवाद’ में भाग लिया, जिसमें महिलाओं ने अपने अनुभव साझा किए। इस मौके पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और नवसारी के सांसद सी आर पाटिल भी मौजूद थे। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम में सुरक्षा के लिए केवल महिला पुलिस कर्मियों को ही तैनात किया गया था।