मुंबई में ग्लोबल फिनटेक फेस्ट में पीएम मोदी ने कहा कि एक समय था जब लोग भारत आते थे तो हमारी कल्चरल डायवर्सिटी को देखकर हैरान हो जाते थे. अब लोग भारत आते हैं तो हमारी फिनटेक डायवर्सिटी को देखकर भी हैरान हो जाते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि आज 18 साल से ऊपर अमूमन हर भारतीय के पास आधार कार्ड है. पीएम मोदी आज महाराष्ट्र के दौरे पर हैं. मुंबई के बाद पीएम पालघर जाएंगे जहां वह करीब 76,000 करोड़ रुपये की लागत वाली वधावन बंदरगाह परियोजना की आधारशिला भी रखेंगे.
#WATCH | At the Global Fintech Fest (GFF), Prime Minister Narendra Modi says, "…It is the festive season in India, there is also festivity in economy and markets" pic.twitter.com/aWJtA3n50e
— ANI (@ANI) August 30, 2024
मुंबई में जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में पीएम मोदी ने आज शुक्रवार को कहा कि यहां बड़ी संख्या में विदेश से मेहमान भी आए हैं. एक समय था, जब लोग भारत आते थे तो हमारी कल्चरल डायवर्सिटी देखकर दंग रह जाते थे. अब लोग भारत आते हैं तो हमारी FinTech डायवर्सिटी को देखकर भी हैरान हो जाते हैं. उन्होंने आगे कहा कि पिछले 10 साल में फिनटेक स्पेस में 31 बिलियन डॉलर से ज्यादा का निवेश हुआ है. 10 साल में हमारे FinTech स्टार्टअप्स में 500% की वृद्धि हुई है. सस्ते मोबाइल फोन, सस्ते डेटा और जीरो बैलेंस जन धन बैंक खातों ने भारत में कमाल कर दिया है.
#WATCH | Mumbai: Prime Minister Narendra Modi felicitated ahead of this address at Global Fintech Fest (GFF) 2024. pic.twitter.com/JPFMyidrXy
— ANI (@ANI) August 30, 2024
देश में अब ब्रॉडबैंड के यूजर 94 करोड़ः PM मोदी
पीएम मोदी ने देश की तरक्की का जिक्र करते हुए कहा, “एक दशक में ही भारत में ब्रॉडबैंड यूजर 6 करोड़ से बढ़कर करीब 94 करोड़ हो गए हैं. आज 18 साल से ऊपर का शायद ही कोई भारतीय हो, जिसके पास उसकी डिजिटल आइडेंटिटी (Digital Identity) यानी आधार कार्ड न हो.” उन्होंने आगे कहा, “आज 53 करोड़ से अधिक लोगों के पास जन धन बैंक खाते हो गए हैं. यानी 10 साल में हमने एक प्रकार से पूरी यूरोपियन यूनियन के बराबर आबादी को बैंकिंग सिस्टम से जोड़ा है.”
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "सस्ते मोबाइल फोन, सस्ते डेटा और जोरी राशि, जनधनबैंक खातों ने भारत में कमाल कर दिया है। पहले कुछ लोग पूछते थे और संसद में खड़े होकर पूछते थे कि भारत में बैंक के ज्यादा शाखा नहीं है, गांव-गांव बैंक उपलब्ध नहीं है, इंटरनेट नहीं , बिजली नहीं… https://t.co/4A4TJ2VAIC pic.twitter.com/ofZ2v6EnlI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 30, 2024
UPI की तारीफ करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जन धन, आधार और मोबाइल की इस ट्रिनिटी ने एक और ट्रांसफॉर्मेशन को गति दी है. कभी लोग कहते थे कि Cash is King, आज दुनिया का करीब-करीब आधा real time digital transaction भारत में होता है. आज पूरी दुनिया में भारत का UPI फिनटेक का बहुत बड़ा उदाहरण बन गया है.
#WATCH | Mumbai, Maharashtra: Prime Minister Narendra Modi says, "You have also seen how we have brought transparency in India through digital technology. Today, direct benefit transfer is done under hundreds of government schemes. This has eliminated leakage from the system.… pic.twitter.com/wUl3wlMNrf
— ANI (@ANI) August 30, 2024
आधुनिक तरीके से बनेगा वधावन बंदरगाह
इससे पहले कल प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की ओर से जारी बयान में बताया गया कि पीएम मोदी शुक्रवार को ग्लोबल फिनटेक फेस्ट (जीएफएफ) 2024 को संबोधित करेंगे. इस विशेष सत्र का आयोजन फिनटेक कन्वर्जेंस काउंसिल नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया और पेमेंट्स काउंसिल ऑफ इंडिया की ओर से संयुक्त रूप से किया गया. इस सम्मेलन में 800 वक्ता 350 से अधिक सत्रों को संबोधित करेंगे.
इसके बाद पीएम मोदी दोपहर डेढ़ बजे पालघर के सिडको ग्राउंड में विकास से जुड़े कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इसमें वधावन बंदरगाह की आधारशिला भी शामिल है. इस परियोजना की कुल लागत करीब 76,000 करोड़ रुपये है. पीएमओ ने कहा कि वधावन बंदरगाह परियोजना का मकसद विश्वस्तरीय समुद्री प्रवेश द्वार तैयार करना है, जो देश के व्यापार और आर्थिक विकास को बढ़ावा देगा.
पालघर के दहानू शहर के पास बनने वाला वधावन बंदरगाह देश में गहरे पानी में स्थित सबसे बड़े बंदरगाहों में से एक होगा. यह अंतरराष्ट्रीय समुद्री परिवहन के लिए सीधे तौर पर जुड़ा रहेगा. इसके बनने समय की बचत होगी और लागत में भी कमी आएगी. यह बंदरगाह अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी और बुनियादी ढांचों से पूरी तरह से लैस होगा. इसकी प्रबंधन प्रणाली भी अत्याधुनिक होगी.
मत्स्य पालन परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे
इसके अलावा पीएम मोदी करीब 1,560 करोड़ रुपये की 218 मत्स्य पालन परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे. इन परियोजनाओं का मकसद क्षेत्र के बुनियादी ढांचे और उत्पादकता को बढ़ावा देना है. इससे मत्स्य पालन क्षेत्र में रोजगार के 5 लाख से अधिक अवसर पैदा होने की उम्मीद है.
यही नहीं प्रधानमंत्री करीब 360 करोड़ रुपये की लागत से, मछली पकड़ने वाले जहाजों के लिए संचार और सहायता प्रणाली का भी शुभारंभ करेंगे. इस परियोजना के तहत मछली पकड़ने वाली मशीनीकृत और मोटर चालित नौकाओं पर 13 तटीय राज्यों और केंद्र-शासित प्रदेशों में चरणबद्ध तरीके से एक लाख ट्रांसपॉन्डर स्थापित किए जाएंगे.
प्रधानमंत्री जिन अन्य परियोजनाओं का उद्धाटन करेंगे, उनमें मछली पकड़ने के बंदरगाहों और एकीकृत जल पार्कों का विकास, रीसर्कुलेटरी एक्वाकल्चर सिस्टम और बायोफ्लोक जैसी उन्नत तकनीकों को अपनाना शामिल है.