मेरठ के किठौर क्षेत्र के एक गाँव में काला जादू करने वाले मुस्लिम ‘आलिम’ राशिद खान पर 17 साल की नाबालिग हिंदू लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप है। ग्रामीणों और परिजनों का कहना है कि राशिद खान ने लड़की को काला-जादू के बहाने अपने जाल में फँसाया और लाखों की नकदी, जेवरात और कीमती सामान लेकर फरार हो गया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘आलिम’ राशिद खान पहले से ही आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है और हत्या के मामले में जेल जा चुका है। आरोपित के छह बच्चे हैं, लेकिन फिर भी उसने नाबालिग को फँसाने और अपने साथ ले जाने की शर्मनाक हरकत की। पीड़ित परिवार ने बताया कि लड़की 10 जनवरी 2025 की रात 4 बजे घर से लापता हुई। वो अपने साथ 59,3000 रुपये नकद, 8 तोले सोने के जेवर और कीमती कपड़े भी साथ लेकर गई है।
परिजनों और भाजपा नेता प्रताप सिंह ने एसपी ऑफिस में प्रदर्शन कर पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया। उन्होंने माँग की कि 24 घंटे के भीतर लड़की बरामद की जाए।
थाना क्षेत्र किठौर के ग्राम बहरोड़ा में गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा गांव की एक युवती को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के सम्बन्ध में थाने पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त के 03 सहयोगियों को गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण की बाइट । #Meerutpolice #UPPolice pic.twitter.com/tO23ljK55s
— MEERUT POLICE (@meerutpolice) January 11, 2025
इस बीच, गुर्जर समाज के समाजसेवी नागेन्द्र गुर्जर ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर राशिद की जानकारी देने वाले को 50 हजार का ईनाम देने की घोषणा की है। नागेंद्र गुर्जर ने कहना है कि जिंदा या मुर्दा, कोई भी व्यक्ति राशिद को लाएगा, उसे 50 हजार का ईनाम देंगे। राशिद ने गुर्जर समाज की नाबालिग बेटी पर हाथ डालकर बहुत गलत काम किया है।
इस बीच, पुलिस ने राशिद के परिवार के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है और दावा किया है कि आरोपित की जल्द गिरफ्तारी होगी। एसपी राकेश कुमार ने बताया कि पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले हैं और लड़की को जल्द ही सुरक्षित बरामद किया जाएगा।