मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने बुधवार 1 नवंबर को वानखेड़े स्टेडियम में सचिन तेंदुलकर के स्टैच्यू का इनॉगरेशन किया। सेरेमनी शाम 5 बजे हुई। सचिन की प्रतिमा स्टेडियम में सचिन तेंदुलकर स्टैंड के पास लगाई गई है। यह प्रतिमा उनके जीवन के 50 वर्षों को समर्पित है। इस साल अप्रैल में सचिन ने अपना 50वां जन्मदिन मनाया था।
अनावरण समारोह में सचिन तेंदुलकर के अलावा BCCI सचिव जय शाह, BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और NCP नेता शरद पवार भी मौजूद रहे।
Sachin…Sachin… The Statue is inaugurated at Wankhede @sachin_rt @100MasterBlastr pic.twitter.com/Q8E46miSC0
— Sachin Tendulkar Fan Club (@OmgSachin) November 1, 2023
दो दशकों के सफल करियर के बाद सचिन ने नवंबर 2013 में वानखेड़े स्टेडियम में ही अपना 200वां और अंतिम टेस्ट खेला था। यह मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ हुआ था, जिसमें सचिन ने 74 रन बनाए थे. भारत यह मैच पारी और 126 रनों से जीता था. यह स्टेडियम सचिन के लिए इसलिए भी खास है, क्योंकि यहीं पर भारतीय टीम ने अपना दूसरा वर्ल्ड कप खिताब भी जीता था.
मैंने अपना पहला रणजी मैच यहीं खेला- सचिन
स्टैच्यू बनने की बात पर सचिन तेंदुलकर ने इस साल मार्च में कहा था, ‘मुझे बहुत खुशी हो रही है। 1988 में वानखेड़े में यह सब शुरू हुआ। यहीं मैंने अपना पहला रणजी मैच खेला। मेरे प्रोफेशनल प्लेयर बनने से पहले यहीं पर कोच आचरेकर सर ने मुझे फटकार लगाई थी और उसके बाद से मैं एक सीरियस क्रिकेटर बन गया। ये मेरे लिए बहुत खास जगह है, इस जगह से मेरी बहुत ही खास यादें जुड़ी हुई हैं। वानखेड़े स्टेडियम में मेरा स्टैच्यू बनना बहुत बड़ी बात है।’
Sachin Tendulkar statue at Wankhede Stadium.. 👏👏👌👌
On the occasions of 50 th birthday..@sachin_rt @100MasterBlastr pic.twitter.com/KJlhpggBN6
— ꜱʜɪᴩʀᴀ ɢʜᴏꜱʜ (@ShipraGhosh26) November 1, 2023
वानखेड़े स्टेडियम में हुआ था 2011 वर्ल्ड कप फाइनल
2011 वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में ही खेला गया था। यहां भारत ने श्रीलंका को हराकर 28 साल बाद वर्ल्ड कप अपने नाम किया। भारत पहली ऐसी मेजबान टीम बनी थी, जिसने वर्ल्ड कप जीता था। इससे पहले किसी टीम ने अपनी जमीन पर वर्ल्ड कप नहीं जीता था। इसके साथ ही सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड कप जीतने का सपना भी पूरा हुआ था।
यह उपलब्धि हासिल करने वाले सचिन दूसरे भारतीय हैं
बता दें कि सचिन ऐसे दूसरे भारतीय क्रिकेटर हैं, जिनका स्टैच्यू किसी स्टेडियम में लगा है. पहले दिग्गज क्रिकेटर पूर्व भारतीय कप्तान कर्नल सीके नायडू हैं. उनके तीन अलग-अलग जगह इंदौर का होल्कर स्टेडियम, नागपुर का विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन (VCA) स्टेडियम और आंध्र प्रदेश के YSR स्टेडियम में स्टैच्यू लगे हैं.